हल्द्वानी-बुखार को न बनने दे टाईफाइड, जानिये डा. एनसी पाण्डेय से बीमारी से बचने के उपाय

हल्द्वानी– साहस होम्योपैथिक के चिकित्सक डा. एनसी पाण्डेय ने आज अपने यू-ट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर करते हुए टाइफइड से बचाव की जानकारी दी है। इससे पहले भी वह कई बीमारियों पर वीडियो बनाकर लोगों को जानकारी दे चुके हैं। उन्होंने बताया कि अगर आपको लंबे समय से बुखार हो तो सावधान हो जाये
 | 
हल्द्वानी-बुखार को न बनने दे टाईफाइड, जानिये डा. एनसी पाण्डेय से बीमारी से बचने के उपाय

हल्द्वानी– साहस होम्योपैथिक के चिकित्सक डा. एनसी पाण्डेय ने आज अपने यू-ट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर करते हुए टाइफइड से बचाव की जानकारी दी है। इससे पहले भी वह कई बीमारियों पर वीडियो बनाकर लोगों को जानकारी दे चुके हैं। उन्होंने बताया कि अगर आपको लंबे समय से बुखार हो तो सावधान हो जाये बिल्कुल भी लापरवाही न करें। उन्होंने कहा कि लंबे समय से बुखार की शिकायत पर सीधे चिकित्सकों से संपर्क करें। जिससे आपको टाईफाइड की शिकायत न हो।

टाईफाइड एक गंभीर बीमारी-डा. पाण्डेय

टाईफाइड एक गंभीर बीमारी है। यह साल्मोनेला पैराटाइफी बैक्टीरियम से भी फैलता है। जो खाना खाने और पानी पीने से शरीर अंदर जाता है। टाइफाइड अधिकतर दूषित पानी से होता है। डा. पाण्डेय ने बताया कि सिरदर्द, 104 डिग्री बुखार, शरीर में दर्द, बिगड़ी हुई भूख, जी मिचलाना, पेट में दर्द, कफ और दस्त टाईफाइड के संकेत है। उन्होंने कहा कि टाइफाइड अगर समय से पता न चले तो स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्या पैदा हो सकती है। उन्होंने इसके समाधान के टिप्स भी बताये।

हल्द्वानी-बुखार को न बनने दे टाईफाइड, जानिये डा. एनसी पाण्डेय से बीमारी से बचने के उपाय

उबला पानी पीयें

डा. एनसी पाण्डेय ने बताया कि टाइफाइड से बचने के लिए हमें बोतलबंद पानी या फिर उबला हुआ पानी पीना चाहिए। भोजन को अच्छे गर्म कर ले या फिर अच्छे से पका हुआ भोजन करें। भोजन ठंडा होने से सोलमोनेला बैक्टीरिया हो सकते है। अधिकर देर से कटे वह छिले हुए फल खाने से बचे। खुले से कोई खाद्य पदार्थ खरीदकर न खाये। अगर बाजार से पका
हुआ भोजन लाये है तो उसे ढककर रखें।