हल्द्वानी-प्रसिद्ध लोकगायक राणा और नवीन जोशी को कलाकारों ने दी श्रद्धाजंलि, ऐसे हमेशा दिलों पर रहेंगे उनकी गायकी

हल्द्वानी-आज डिग्री कालेज हल्द्वानी के समीप पार्क में हल्द्वानी के सभी कलाकारों द्वारा प्रख्यात गायक, प्रतिभाशाली कलाकार, सरल एवं हंसमुख व्यक्तित्व के धनी स्व. नवीन जोशी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी एवं प्रसिद्ध गायक स्व. हीरा सिंह राणा के दिवंगत आत्मा की शान्ति के 2 मिनट का मौन धारण कर प्रार्थना की।
 | 
हल्द्वानी-प्रसिद्ध लोकगायक राणा और नवीन जोशी को कलाकारों ने दी श्रद्धाजंलि, ऐसे हमेशा दिलों पर रहेंगे उनकी गायकी

हल्द्वानी-आज डिग्री कालेज हल्द्वानी के समीप पार्क में हल्द्वानी के सभी कलाकारों द्वारा प्रख्यात गायक, प्रतिभाशाली कलाकार, सरल एवं हंसमुख व्यक्तित्व के धनी स्व. नवीन जोशी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी एवं प्रसिद्ध गायक स्व. हीरा सिंह राणा के दिवंगत आत्मा की शान्ति के 2 मिनट का मौन धारण कर प्रार्थना की। इस अवसर पर फिल्म निर्माता निर्देशक एवं उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के पूर्व सदस्य विकी योगी ने प्रतिमा में पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि गायक स्व. नवीन जोशी एवं प्रसिद्ध गायक स्व. हीरा सिंह राणा हमेशा हमारे दिल में रहेंगे। उनके उत्तराखंड में उनके कामों को हमेशा याद किया जाएगा।

हल्द्वानी-प्रसिद्ध लोकगायक राणा और नवीन जोशी को कलाकारों ने दी श्रद्धाजंलि, ऐसे हमेशा दिलों पर रहेंगे उनकी गायकी

विगत दिनों नवीन जोशी एवं हीरा सिंह राणा का देहांत हो गया था। उन्होंने कहा कि मानव विकास सेवा संस्थान द्वारा कलाकारों का पंजीकरण का काम सुचारू रूप से जारी है। जिन कलाकारों ने पंजीकरण नहीं कराया हुआ है। वह कलाकार अपना अपना पंजीकरण करा लें क्योंकि भारत सरकार एवं उत्तराखंड सरकार को संपूर्ण कलाकारों का डाटा दिया जाना है। आपदा के समय आर्थिक रूप से कलाकारों का सहयोग सरकारों को करना चाहिए।खासकर ऐसे समय में जब कलाकारों का पास कोई भी काम नहीं है उनका काम छिन चुका है।

दीप्ति जोशी ने कहा कि काफी कम समय में कलाकारों ने निधन से उत्तराखंड की संस्कृति को एक बड़ी हानि हुई है। उन्होंने दो मिनट का मौन धारण कर पुण्य आत्म की शांति की कामना की। इस अवसर पर मुख्य रूप से नवीन जोशी के बड़े भाई आनंद जोशी, गोविंद जोशी, विजय मेहता, संजय गोस्वामी, मंजीत सिंह, गिरजेश तिवारी, विनोद बेलवाल, कमल पन्त, मनोज नैनवाल, मनोज दुबे, दीप्ति जोशी, कृष्णकांत भट्ट, गोविंद दिगारी, राजीव सिंह, प्रकाश जोशी, हरीश भट्ट, वीरेंद्र कनवाल, जीवन प्रिन्स, रेखा मौर्य, जीएस रावत आदि कई कलाकारों पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।