हल्द्वानी- चुनाव प्रचार के दौरान डीएम की इन बातों का रखें ध्यान, शिकायतों के लिए यहां घुमाएं फोन

हल्द्वानी- न्यूज टुडे नेटवर्क: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज जिला निर्वाचन अधिकारी विनोद कुमार सुमन ने सामान्य प्रेक्षक राघवेन्द्र कुमार सिंह की उपस्थिति में नगर निगम सभागार में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों एकं अधिकर्ताओं व राजनीतिक दलो के पदाधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान प्रेक्षक राघवेन्द्र कुमार सिंह ने उम्मीदवारों एवं उनके अभिकर्ताओं तथा राजनैतिक
 | 
हल्द्वानी- चुनाव प्रचार के दौरान डीएम की इन बातों का रखें ध्यान, शिकायतों के लिए यहां घुमाएं फोन

हल्द्वानी- न्यूज टुडे नेटवर्क: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज जिला निर्वाचन अधिकारी विनोद कुमार सुमन ने सामान्य प्रेक्षक राघवेन्द्र कुमार सिंह की उपस्थिति में नगर निगम सभागार में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों एकं अधिकर्ताओं व राजनीतिक दलो के पदाधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान प्रेक्षक राघवेन्द्र कुमार सिंह ने उम्मीदवारों एवं उनके अभिकर्ताओं तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को चुवान संबंधित समस्या या शिकायत को लिखित रूप में देने की बात कही। इतना ही नहीं उन्होंने निर्वाचन से संबंधित शिकायतों के लिए मोबाइल नबंर भी उपलब्ध कराएं। (मोबाईल नम्बर 96279-43249तथा दूरभाष नम्बर 05946-267100)

आचार संहिता का रखें ध्यान

बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी विनोद कुमार सुमन ने कहा सभी प्रत्याशी, अभिकर्ता व राजनैतिक दल भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशो व आदर्श आचार संहिता का ध्यान रखते हुये प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने कहा राजनैतिक दलों को वाहन, जन सभा, रैली आदि से सम्बन्धित अनुमति एमबीपीजी कॉलेज में स्थापित सिंगल विण्डो सिस्टम के माध्यम से दी जायेगी। बैठक में नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण एवं वरिष्ठ कोषाधिकारी अनिता आर्या ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्याशियों के धनराशि व्यय करने की अधिकतम सीमा 70 लाख निर्धारित की गई है।

हल्द्वानी- चुनाव प्रचार के दौरान डीएम की इन बातों का रखें ध्यान, शिकायतों के लिए यहां घुमाएं फोन

उन्होंने व्यय अनुवीक्षण के लिए कार्य कर अनुवीक्षण तंत्र, सहायक व्यय प्रेक्षकों, मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति, जिला व्यय अनुवीक्षण समिति, निर्वाचन व्यय रजिस्टर एवं उसके रख-रखाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसी व्यक्ति, कम्पनी या राजनैतिक दल से नकद चन्दा प्राप्त करने की सीमा 10 हजार रूपये निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि 10 हजार रूपये से अधिक का चन्दा चैक, ड्राफ्ट एवं ई-भुगतान के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है।

सिंगल विंडो की दी जानकारी

बैठक के दौरान नोडल अधिकारी प्रशिक्षण डॉ.महेश कुमार ने आदर्श आचार संहिता, चुनाव प्रचार, सभाएं जुलूस एवं रैलियों के आयोजन, मतदान दिवस पर उम्मीदवारों से अपेक्षा, वाहन एवं एयर क्राफ्ट का प्रयोग, सिंगल विंडो सिस्टम, बूथ अभिकर्ताओं की नियुक्ति, बैलेट पेपर, ईडीसी, सुविधा वेबसाईट तथा सी-विज़िल एप आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।