हल्द्वानी- ईद के मौके पर खिदमते खलक ग्रुप ने पेश की मिसाल, बनभूलपुरा में ऐसे की लोगों की मदद

हल्द्वानी- आज देशभर में ईद मनाई गई लेकिनकोरोनाकाल के चलते कई मुस्लिम भाईयों ने लोगों की मदद की। इस दौरान आज उत्तराखंड के कई इलाकों में ईद का त्योहार मनाया गया। लोगों ने गले लगने की बजाय दिल पर हाथ रखकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। हल्द्वानी में ईद उल फितर की नमाज ईदगाह
 | 
हल्द्वानी- ईद के मौके पर खिदमते खलक ग्रुप ने पेश की मिसाल, बनभूलपुरा में ऐसे की लोगों की मदद

हल्द्वानी- आज देशभर में ईद मनाई गई लेकिनकोरोनाकाल के चलते कई मुस्लिम भाईयों ने लोगों की मदद की। इस दौरान आज उत्तराखंड के कई इलाकों में  ईद का त्योहार मनाया गया। लोगों ने गले लगने की बजाय दिल पर हाथ रखकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। हल्द्वानी  में  ईद उल फितर की नमाज ईदगाह में सुबह आठ बजे पांच  लोगों ने अदा की। मस्जिद बंजारन के पेश इमाम मौलाना अब्दुल बासित ने नमाज पढ़ाई।

हल्द्वानी- ईद के मौके पर खिदमते खलक ग्रुप ने पेश की मिसाल, बनभूलपुरा में ऐसे की लोगों की मदद
नमाज के बाद उन्होंने कोरोना से निजात की दुआ मांगी। लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की। बनभूलपुरा क्षेत्र में घर में नमाज अदा की। ईद के मौके पर कई लोगों ने सबाब कमाने को लेकर क्वारंटीन किये गये लोगों की मदद की। खिदमते खलक ग्रुप ने ईद के मौके पर क्वारंटीन सेंटरों में राहत सामाग्री भेजी। ग्रुप को जानकारी मिली कि वहां खाने-पीने की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इसलिए खिदमते खलक ग्रुप ने ईद के मौके पर लोगों की मदद कर की।

हल्द्वानी- ईद के मौके पर खिदमते खलक ग्रुप ने पेश की मिसाल, बनभूलपुरा में ऐसे की लोगों की मदद
बता दें कोरोना काल में तीज-त्योहारों की रंगत फीकी पड़ गई है। ऐसे में ईद के मौके पर मुस्लिम समाज ने आज लॉकडाउन का पूरा पालन करते हुए लोगों की मदद की। लोगों ने उनकी इस कदम की जमकर सराहना की। इस दौरान खिदमते खलक ग्रुप में इमरान खान, मुजाउद्दीन, मोहम्मद, अजीम, बिल खान, जाकरिया खान, शहनवाज खान, कामरान खान, जमीर सैफी, माजिद सैफी, मोहम्मद मोईन, मोहम्मद फारूख, राशु सिद्दीकी, शानू सैफी, दानिश, मुकीम, नदीम सैफी और असलम शामिल थे।