हल्द्वानी-शैक्षिक भ्रमण पर रामनगर पहुंचे जय अरिहन्त छात्र, ऐसे उठाया आनंद

Haldwani News-हल्दूचौड़ स्थित जय अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल विद्यार्थी रामनगर शैक्षणिक भ्रमण पर गये। भ्रमण के दौरान बच्चों ने गर्जिया मंदिर, छोई स्थित हनुमान धाम मंदिर के दर्शन किए। कक्षा 2 से कक्षा 6 तक के बच्चे इस यात्रा काल में पूरी तरह से उत्साहित नजर आए। इस दौरान बच्चों ने प्रवासी पक्षियों, कोसी नदी सहित
 | 
हल्द्वानी-शैक्षिक भ्रमण पर रामनगर पहुंचे जय अरिहन्त छात्र, ऐसे उठाया आनंद

Haldwani News-हल्दूचौड़ स्थित जय अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल विद्यार्थी रामनगर शैक्षणिक भ्रमण पर गये। भ्रमण के दौरान बच्चों ने गर्जिया मंदिर, छोई स्थित हनुमान धाम मंदिर के दर्शन किए। कक्षा 2 से कक्षा 6 तक के बच्चे इस यात्रा काल में पूरी तरह से उत्साहित नजर आए। इस दौरान बच्चों ने प्रवासी पक्षियों, कोसी नदी सहित रास्ते में पडऩे वाले जंगल के नजारों का आनंद लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्णा जोशी का कहना था कि ऐसे शैक्षिक भ्रमण विद्यार्थियों में व्यक्तित्व विकास सहित बच्चों को प्रकृति के करीब लाने में सहायक होते हैं।

हल्द्वानी-शैक्षिक भ्रमण पर रामनगर पहुंचे जय अरिहन्त छात्र, ऐसे उठाया आनंद

उन्होंने कहा कि प्रकृति से बच्चों का जुड़ाव कराते हैं, ताकि बच्चे अपने पर्यावरण और प्रकृति को संरक्षित कर सकें। भविष्य में भी ऐसे शैक्षिक भ्रमण के कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे।

हल्द्वानी-शैक्षिक भ्रमण पर रामनगर पहुंचे जय अरिहन्त छात्र, ऐसे उठाया आनंद

इस अवसर पर प्रबन्ध समिति से उपाध्यक्ष अक्षत जैन, अभिषेक जैन, प्रधानाचार्य कृष्णा जोशी, अनुष्का जैन, निधि जैन सहित संयोजिका मीना राठौर, नन्दनी खुल्वे, आकांक्षा भट्ट, कारन अरोरा, निहारिका जोशी, चंद्रकला, गोपाल सिंह मेहरा, दिवाकर सहित शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद रहे।