हल्द्वानी- चैकिंग के दौरान पुलिस के हाथ लगा चांदी का खजाना, यहां घड़े में मिले…..

हल्द्वानी के मंडी चौकी क्षेत्र में पुलिस को चांदी सिक्कों से भरा एक घड़ा मिला है। मामला देर रात का है जब पुलिस मोती नगर बैरियर के पास चेकिंग कर रही थी। चैकिंग के दौरान एक गाड़ी से घड़ा बरामद किया गया। और इस घड़े (गागर) में 1224 चांदी के सिक्के मिले है। आयकर विभाग
 | 
हल्द्वानी- चैकिंग के दौरान पुलिस के हाथ लगा चांदी का खजाना, यहां घड़े में मिले…..

हल्द्वानी के मंडी चौकी क्षेत्र में पुलिस को चांदी सिक्कों से भरा एक घड़ा मिला है। मामला देर रात का है जब पुलिस मोती नगर बैरियर के पास चेकिंग कर रही थी। चैकिंग के दौरान एक गाड़ी से घड़ा बरामद किया गया। और इस घड़े (गागर) में 1224 चांदी के सिक्के मिले है।

आयकर विभाग को दी घटना की जानकारी

जानकारी के मुताबिक मंडी चौकी प्रभारी दिनेश चंद्र जोशी ने टीम के साथ जब मोती नगर बैरियर पर चेकिंग शुरू की इस दौरान गाड़ी संख्या यूके 04 के 5233 से चांदी से भरा एक घड़ा बरामद मिला। वाहन चालक से उन सिक्कों के बारे में पूछा गया तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस ने घड़े को कब्जे में ले लिया। मामले में पुलिस ने आयकर विभाग को घटना की जानकारी दे दी है। बताया जा रहा है घड़ा 1224 चांदी के सिक्कों से भरा हुआ था। पुलिस कार्यवाई जारी है।