हल्द्वानी- DPS में होगा राज्यस्तरीय दो दिवसीय योग प्रतियोगिता का आयोजन, विजेता राष्ट्रीय योगासन चैम्पिनशिप में प्रदेश का करेंगे प्रतिनिधित्व

Delhi Public School Haldwani, रामपुर रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में उत्तराखंड योगा कल्चर एसोसिएशन के बैनर तले तथा जिला योग एसोसिएशन के संयुक्त सहयोग से ओपन राज्यस्तरीय दो दिवसीय योग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। एसोसिएशन के महासचिव एवं अंतराष्ट्रीय योग प्रशिक्षक योगाचार्य हेमंत जोशी ने बताया कि प्रतियोगिता में नैनीताल, उधमसिंह नगर,अल्मोड़ा, चम्पावत,
 | 
हल्द्वानी- DPS में होगा राज्यस्तरीय दो दिवसीय योग प्रतियोगिता का आयोजन, विजेता राष्ट्रीय योगासन चैम्पिनशिप में प्रदेश का करेंगे प्रतिनिधित्व

Delhi Public School Haldwani, रामपुर रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में उत्तराखंड योगा कल्चर एसोसिएशन के बैनर तले तथा जिला योग एसोसिएशन के संयुक्त सहयोग से ओपन राज्यस्तरीय दो दिवसीय योग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। एसोसिएशन के महासचिव एवं अंतराष्ट्रीय योग प्रशिक्षक योगाचार्य हेमंत जोशी ने बताया कि प्रतियोगिता में नैनीताल, उधमसिंह नगर,अल्मोड़ा, चम्पावत, पिथौरागढ़,देहरादून एवं हरिद्वार आदि से आए 200 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। जो कि जीतने के बाद योग स्पोर्ट्स फेडरेशन इंडिया की ओर से आयोजित की जा रही राष्ट्रीय योगासन चैम्पिनशिप में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

16 दिसंबर को होगा प्रतियोगिता का शुभारंभ

अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता बालक-बालिकाओं के लिए विभिन्न आयु वर्गों में होगी। जिसका शुभारम्भ सोमवार 16 दिसम्बर 2019 एवं समापन मंगलवार 17 दिसम्बर 2019 को होगा। इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए इच्छुक प्रतिभागी एसोसिएशन के पदाधिकारियों से सम्पर्क कर सकते हैं।

हल्द्वानी- DPS में होगा राज्यस्तरीय दो दिवसीय योग प्रतियोगिता का आयोजन, विजेता राष्ट्रीय योगासन चैम्पिनशिप में प्रदेश का करेंगे प्रतिनिधित्व

इस आयोजन की सफलता के लिए सरंक्षक पूर्व संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. बी.एस बिष्ट, कुमाऊँ मण्डल विकास निगम उपाध्यक्ष रेनू अधियारी, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हेमंत द्विवेदी, खेल आदिकारी डॉ. सुरेश पाण्डेय, कुमाऊँ विश्वविधालय नैनीताल के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा, डॉ. बी.आर पनेरू, वरिष्ठ पत्रकार डॉ. विपिन चन्द्रा योग स्पोर्ट्स फेडरेशन इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय वक्तारिया आदि ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।