हल्द्वानी- डीपीएस लामाचौड़ के खेल महाकुंभ विजेताओं को बांटे पुरस्कार, इन प्रतिभाओं ने मनवाया लोहा

लामाचौड़ स्थित डीपीएस में आयोजित दो दिवसीय खेल महाकुंभ में प्रतिभागी एवं विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए। एथलेटिक मीट में असान हाउस विजेता व विंसर हाउस उप विजेता के रूप में प्रतिष्ठित हुआ। पूर्व प्राथमिक वर्ग में श्रेष्ठ एथलेटिक्स छात्र के रूप में निखिल पांडे व श्रेष्ठ एथलेटिक छात्रा के रूप में भावन्या
 | 
हल्द्वानी- डीपीएस लामाचौड़ के खेल महाकुंभ विजेताओं को बांटे पुरस्कार, इन प्रतिभाओं ने मनवाया लोहा

लामाचौड़ स्थित डीपीएस में आयोजित दो दिवसीय खेल महाकुंभ में प्रतिभागी एवं विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए। एथलेटिक मीट में असान हाउस विजेता व विंसर हाउस उप विजेता के रूप में प्रतिष्ठित हुआ। पूर्व प्राथमिक वर्ग में श्रेष्ठ एथलेटिक्स छात्र के रूप में निखिल पांडे व श्रेष्ठ एथलेटिक छात्रा के रूप में भावन्या ने सम्मान प्राप्त किया। प्राथमिक वर्ग में श्रेष्ठ एथलेटिक्स छात्र के रूप में आलोक गंगोला व श्रेष्ठ एथलेटिक छात्रा के रूप में पावनी द्विवेदी ने सम्मान प्राप्त किया।

हल्द्वानी- डीपीएस लामाचौड़ के खेल महाकुंभ विजेताओं को बांटे पुरस्कार, इन प्रतिभाओं ने मनवाया लोहा

कनिष्ठ वर्ग में श्रेष्ठ छात्र एथलेटिक के रूप में धैर्य कमल पांडे व श्रेष्ठ छात्रा एथलेटिक के रूप में दीपिका लसपाल ने सम्मान प्राप्त किया। वहीं वरिष्ठ वर्ग में श्रेष्ठ छात्र एथलेटिक के रूप में विनय बिष्ट व श्रेष्ठ छात्रा एथलेटिक के रूप में कोमल पांडे को पुरस्कृत किया गया। असान हाउस के विद्यार्थियों ने श्रेष्ठ खेल प्रदर्शन कर अपनी खेल प्रतिभा को नई पहचान दी। सदन शिक्षक सजल सरोहा ने सदन नायक राहुल सिंह को विनर ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया।

हल्द्वानी- डीपीएस लामाचौड़ के खेल महाकुंभ विजेताओं को बांटे पुरस्कार, इन प्रतिभाओं ने मनवाया लोहा

वही विन्सर सदन प्रभारी शिक्षिका भावना पांडे ने विन्सर सदन नायिका खुशी पांडे व उप नायिका तन्वी उपाध्याय को पुरस्कृत किया। सभी विद्यार्थियों ने इस अवसर पर अपने खेल प्रशिक्षकों भूपेंद्र सिंह रावत, शमशेर अली, आनंद देव, विजय कपकोटी एवं कुव तेजस्विनी बिष्ट के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त कर अपनी खेल प्रतिभा को सही राह प्रदान की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य व अन्य शिक्षकों ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रदान कर अभिप्रेरित किया।