हल्द्वानी-डीपीएस लामाचौड़ की छात्रा सौम्या पहुंची इंटरनेशनल फ्रेंच स्पैल बी-2019 के फाइनल, मिला ये स्थान

Haldwani News- लामाचौड़ स्थित डीपीएस लामाचौड़ की कक्षा आठवीं की छात्रा सौम्या गोस्वामी ने इंटरनेशनल फ्रेंच स्पैल बी-2019 ऑनलाइन प्रतियोगिता के प्रथम व द्वितीय चरण के बाद फाइनल चरण में तृतीय स्थान प्राप्त किया। सौम्या ने दिल्ली में आयोजित फाइनल चरण की इंटरनेशनल स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर यह सफलता प्राप्त की। सौम्या ने
 | 
हल्द्वानी-डीपीएस लामाचौड़ की छात्रा सौम्या पहुंची इंटरनेशनल फ्रेंच स्पैल बी-2019 के फाइनल, मिला ये स्थान

Haldwani News- लामाचौड़ स्थित डीपीएस लामाचौड़ की कक्षा आठवीं की छात्रा सौम्या गोस्वामी ने इंटरनेशनल फ्रेंच स्पैल बी-2019 ऑनलाइन प्रतियोगिता के प्रथम व द्वितीय चरण के बाद फाइनल चरण में तृतीय स्थान प्राप्त किया। सौम्या ने दिल्ली में आयोजित फाइनल चरण की इंटरनेशनल स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर यह सफलता प्राप्त की। सौम्या ने फ्रेंच भाषा के शब्दों का परिचय देकर इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त की।

हल्द्वानी-डीपीएस लामाचौड़ की छात्रा सौम्या पहुंची इंटरनेशनल फ्रेंच स्पैल बी-2019 के फाइनल, मिला ये स्थान

हल्द्वानी-लंदन से आ रहा स्टेशनरी का सामान, इतनी बड़ी छूट देख ग्राहकों ने की जमकर की खरीदारी, देखिये आइटम लिस्ट

हल्द्वानी–26 जनवरी को होगा पीएमएस बुक बाजार का शुभारंभ, अभिभावकों की स्टेशनरी खरीद में होगी चांदी ही चांदी

इस प्रतियोगिता में देश के ही नहीं अपितु, दूसरे देशों के प्रतियोगी बच्चों ने भी भाग लिया था। सौम्या ने इस प्रतियोगिता का तृतीय विजेता बन मेडल, प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफी प्राप्त कर सबका मान बढ़ाया। सौम्या इस प्रतियोगिता पुरस्कार के रूप में ग्रीष्म काल में हिमालय टूर में प्रतिभाग करेगी।

हल्द्वानी-डीपीएस लामाचौड़ की छात्रा सौम्या पहुंची इंटरनेशनल फ्रेंच स्पैल बी-2019 के फाइनल, मिला ये स्थान

सौम्या की फ्रेंच भाषा सीखने की प्रतिभा ने उसे इस मुकाम पर पहुंचाया। विद्यालय नित नई प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कराकर, विद्यार्थियों को उनके जीवन लक्ष्य के प्रति जागरूक करता रहता है। विद्यार्थी भी इन प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपने आत्मविश्वास व ज्ञान में वृद्धि करते रहते हैं। इस अवसर पर विद्यालय प्रमुख, प्रधानाचार्य आदि ने सौम्या गोस्वामी एवं उसके अभिभावकों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान करए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।