हल्द्वानी-डीपीएस लामाचौड़ ने हर्षोल्लास से मनाई गुरु गोविंद सिंह जयंती, दी यश गाथा की प्रस्तुति

Haldwani News- डीपीएस लामाचौड़ के विद्यार्थियों ने सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती को हर्षोल्लास से मनाया। विद्यार्थियों ने गुरु गोविंद सिंह जी की यश गाथा की सुंदर प्रस्तुति दी। इस मौके पर विद्यालय शिक्षिका मेघा पाठक ने अपने संभाषण में गुरु परिचय देते हुए बताया कि गुरु गोविंद सिंह ने
 | 
हल्द्वानी-डीपीएस लामाचौड़ ने हर्षोल्लास से मनाई गुरु गोविंद सिंह जयंती, दी यश गाथा की प्रस्तुति

Haldwani News- डीपीएस लामाचौड़ के विद्यार्थियों ने सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती को हर्षोल्लास से मनाया। विद्यार्थियों ने गुरु गोविंद सिंह जी की यश गाथा की सुंदर प्रस्तुति दी। इस मौके पर विद्यालय शिक्षिका मेघा पाठक ने अपने संभाषण में गुरु परिचय देते हुए बताया कि गुरु गोविंद सिंह ने ही सिख धर्म के पवित्र ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब को पूरा किया था।

हल्द्वानी-डीपीएस लामाचौड़ ने हर्षोल्लास से मनाई गुरु गोविंद सिंह जयंती, दी यश गाथा की प्रस्तुति

सारे विद्यालय परिवार ने संगीत शिक्षिका प्रीति तिवारी, गुरलीन शेट्टी व जगप्रीत कौर के साथ सबद पंक्ति सतगुरु मैं तेरी पतंग की सुंदर काव्यमय प्रस्तुति दी।
हल्द्वानी-डीपीएस लामाचौड़ ने हर्षोल्लास से मनाई गुरु गोविंद सिंह जयंती, दी यश गाथा की प्रस्तुति
अपने धार्मिक समभाव की अनुकरणीय व्याख्या देते हुए विद्यार्थियों ने सिख धर्म अनुयायी विद्यार्थियों को गुरु जयंती की शुभकामनाओं सहित अपने प्रेमभाव को नई लौ प्रदान की। विद्यालय परिवार ने इस अवसर पर गुरु जयंती व गुरु महत्व भाव को भी आत्मसात किया और गुरु जयंती की शुभकामनाएं प्रेषित कीं।