हल्द्वानी-दर्जनों लोगों ने थामा कांग्रेस का हाथ, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ने कही ये बात

हल्द्वानी-विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कंाग्रेस सक्रिय हो चुकी है। आज समाजसेवी बमौरी निवासी बलवन्त सिंह मेहरा एवं हरीश सिंह बिष्ट ने दर्जनों लोगों के साथ नेता प्रतिपक्ष डॉ. इन्दिरा हृदयेश के विकास कार्यों से प्रेरित होकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉ. इन्दिरा हृदयेश ने सभी सम्मानित नये सदस्यों
 | 
हल्द्वानी-दर्जनों लोगों ने थामा कांग्रेस का हाथ, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ने कही ये बात

हल्द्वानी-विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कंाग्रेस सक्रिय हो चुकी है। आज समाजसेवी बमौरी निवासी बलवन्त सिंह मेहरा एवं हरीश सिंह बिष्ट ने दर्जनों लोगों के साथ नेता प्रतिपक्ष डॉ. इन्दिरा हृदयेश के विकास कार्यों से प्रेरित होकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉ. इन्दिरा हृदयेश ने सभी सम्मानित नये सदस्यों का फूलमाला पहनाकर कांग्रेस परिवार में स्वागत किया। सभी को साथ लेकर बूथ स्तर तक कांग्रेस की मजबूती व क्षेत्र के सर्वागीण विकास के लिये कार्य करने की बात कही।

डोईवाला- प्रदेश के लाखों छात्रों को सीएम त्रिवेन्द्र ने दिया तोहफा, अब ऐसे मिलेगीं कॉलेजों में फ्री वाईफाई सेवा

इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष डॉ. इन्दिरा हृदयेश के आवास में एक दर्जन से अधिक बमौरी क्षेत्र के निवासियों ने एआईसीसी सदस्य सुमित हृदयेश, प्रदेश सचिव उत्तराखण्ड कांग्रेस कानू बिष्ट, पार्षद विनोद दानी, पूर्व प्रधान मुकुल बल्यूटिया की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर बमौरी क्षेत्र में कांग्रेस की मजबूती हेतु कार्य करने का संकल्प लिया।

देहरादून- (राज्य स्थापना दिवस स्पेशल) ई-ऑफिस प्रणाली त्रिवेन्द्र सरकार बड़ी कामयाबी, हर फाइल की होगीं ट्रैकिंग

सदस्यता ग्रहण करने वालों में बलवन्त सिंह मेहरा एवं हरीश सिंह बिष्ट के साथ हरीश चन्द्र बहुगुणा, दीवान सिंह बिष्ट, रजत बोरा, ललित नेगी, प्रदीप सिंह बिष्ट, मोहन सिंह जीना, यतेन्द्र जोशी, प्रशान्त सिंह, डा. राकेश दानी, उमेश महतोलिया, अजय बेलवाल, निखिल बिष्ट ने कांग्रेस में शामिल होकर प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में राजेन्द्र सिंह नेगी, सौरभ भट्ट, नेत्र बल्लभ जोशी, डीके पन्त, नितिन बल्यूटिया, तरूण साह, देवेन्द्र कनवाल आदि मौजूद रहे।