हल्द्वानी-डॉक्टर ने किया मरीज के इलाज से इनकार, एसडीएम तक पहुंची शिकायत तो हुई ये बड़ी कार्यवाही

हल्द्वानी- यहां एक प्राइवेट डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामला मुखानी थाने का है। मरीज का आरोप है कि डॉक्टर ने उसके इलाज के लिए मना कर दिया साथ ही वजह पूछने पर उसने मरीज के साथ दुव्र्यवहार भी किया। इसकी शिकायत मरीज ने एसडीएम से की तो तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते
 | 
हल्द्वानी-डॉक्टर ने किया मरीज के इलाज से इनकार, एसडीएम तक पहुंची शिकायत तो हुई ये बड़ी कार्यवाही

हल्द्वानी- यहां एक प्राइवेट डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामला मुखानी थाने का है। मरीज का आरोप है कि डॉक्टर ने उसके इलाज के लिए मना कर दिया साथ ही वजह पूछने पर उसने मरीज के साथ दुव्र्यवहार भी किया। इसकी शिकायत मरीज ने एसडीएम से की तो तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

हल्द्वानी-डॉक्टर ने किया मरीज के इलाज से इनकार, एसडीएम तक पहुंची शिकायत तो हुई ये बड़ी कार्यवाही

इंदिरानगर निवासी शाकिर अहमद का आरोप है कि वह अपने गुर्दे का इलाज कराने के लिए मुखानी स्थित कांप्लेक्स में डॉक्टर आदर्श कुमार के क्लिनिक गया था। जहां डॉक्टर ने उसका इलाज करने से इनकार कर दिया। जब उसने कारण पूछा तो डॉक्टर ने उनके साथ दुव्र्यवहार किया। जिसके बाद शाकिर के परिजनों ने एसडीएम से शिकायत की। तुंरत एक्शन में आये एसडीएम ने पहले बनभूलपुरा थाने को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए, लेकिन घटना मुखानी क्षेत्र में होने के कारण तहरीर स्थानांतरित कर दी गई। जिसके बाद मुखानी थानाध्यक्ष भगवान सिंह महर ने बताया कि डॉक्टर के खिलाफ धारा 504 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में जांच करने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।

यहाँ भी पढ़े

कालाढूंगी- उत्तराखंड की ये ग्राम पंचायत बनी भारत सरकार की खास पंसद, इन कार्यों के लिए मिलेगा सम्मान

देहरादून-इन नौ जिलों में 3 मई के बाद सरकार दे सकती है छूट, चार जिले संवेदनशील