हल्द्वानी- बनभूलपुरा से मत निकलना गली गली, पुलिस प्रशासन के किये हैं आपके फायदे के ये इंतिजाम

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा में कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी कर दिए है। सीएम के आदेश के बाद नैनीताल जिला प्रशासन की कर्फ्यू को लेकर महत्तवपूर्ण बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी सविन बंसल समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान डीएम बंसल ने बताया कि पिछले कई दिनों से
 | 
हल्द्वानी- बनभूलपुरा से मत निकलना गली गली, पुलिस प्रशासन के किये हैं आपके फायदे के ये इंतिजाम

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा में कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी कर दिए है। सीएम के आदेश के बाद नैनीताल जिला प्रशासन की कर्फ्यू को लेकर महत्तवपूर्ण बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी सविन बंसल समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान डीएम बंसल ने बताया कि पिछले कई दिनों से बनभूलपुरा को कोरोना हॉटस्पाट चिन्हित किया गया है। अब शासन से प्राप्त निर्देशों के बाद क्षेत्र में तत्काल प्रभाव से कर्फ्यू लगा दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने कहा कि शासन द्वारा लिये गये निर्णय का पूरी तत्परता के साथ अनुपालन कराया जायेगा।

हल्द्वानी- बनभूलपुरा से मत निकलना गली गली, पुलिस प्रशासन के किये हैं आपके फायदे के ये इंतिजाम

डीएम ने बनभूलपुरा वासियों से की अपील

जिलाधिकारी सविन बंसल ने बनभूलपुरा क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे कर्फ्यू के दौरान अपने घरों से कतई बाहर ना निकलें। शासन व प्रशासन का उददेश्य है कि कोरोना संक्रमण से कोई व्यक्ति एवं समुदाय प्रभावित ना हो पाये। उन्होंने कहा कि प्रशासन का पूरा प्रयास है कि बलभूलपुरा के लोगों को सभी चिकित्सा सुविधाओं के साथ ही आवश्यक वस्तुओं जैसे राशन,दूध,दवायें, सब्जी फल आदि पूर्व की भांति उपलब्ध कराये जायेंगे। इन कार्यो के लिए विभागीय अधिकारी पहले की तरह व्यवस्थाओं का ख्याल रखेंगे। उन्होने क्षेत्रवासियों से स्वास्थ्य विभाग की सैम्पल लेने वाली व जांच टीमों को सहयोग प्रदान करने की बात भी कही है।