हल्द्वानी-डीएम की मेहनत लाई रंग अब हर गरीब को मिलेेगा बेहतर इलाज, आधुनिक उपकरणों से लैस हुआ बेस अस्पताल

हल्द्वानी- सोबन सिह जीना बेस चिकित्सालय आम गरीब आदमी को बेहतर चिकित्सा सुविधाये देने के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल के प्रयासों से हाईटैक हो चुका है। बेस चिकित्सालय में आईसीयू तथा एचडीयूए स्थापित हो चुके है तथा इनमें आधुनिकतम उपकरण भी लगाकर सफल परीक्षण भी कर लिया गया है। वही बेस चिकित्सालय के आपरेशन थियेटर
 | 
हल्द्वानी-डीएम की मेहनत लाई रंग अब हर गरीब को मिलेेगा बेहतर इलाज, आधुनिक उपकरणों से लैस हुआ बेस अस्पताल

हल्द्वानी- सोबन सिह जीना बेस चिकित्सालय आम गरीब आदमी को बेहतर चिकित्सा सुविधाये देने के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल के प्रयासों से हाईटैक हो चुका है। बेस चिकित्सालय में आईसीयू तथा एचडीयूए स्थापित हो चुके है तथा इनमें आधुनिकतम उपकरण भी लगाकर सफल परीक्षण भी कर लिया गया है। वही बेस चिकित्सालय के आपरेशन थियेटर भी आधुनिकतम उपकरणों से लैस कर दिया गया है।

हल्द्वानी-डीएम की मेहनत लाई रंग अब हर गरीब को मिलेेगा बेहतर इलाज, आधुनिक उपकरणों से लैस हुआ बेस अस्पताल

बता दे कि बेस चिकित्सालय में दो आपेरशन थियेटर संचालित है। प्रतिदिन सैकड़ों मरीजों व उनके तीमारदारो के लिए हाईटैक शौचालयों का निमार्ण कार्य प्रगति पर है। हल्द्वानी के बेस चिकित्सालय में चार बैड का आईसीयू तथा छ: बैड का एचडीयू स्थापित किया गया है, बेस चिकित्सालय मेें आईसीयू के चार बैड सेन्ट्रल आक्सीजन सप्लाई, डिफिलीलेटर, मल्टी पैरामॉनीटर, सक्शन मशीन स्थापित कर चार वेंटीलेटर लगा लिये गये है।
हल्द्वानी-डीएम की मेहनत लाई रंग अब हर गरीब को मिलेेगा बेहतर इलाज, आधुनिक उपकरणों से लैस हुआ बेस अस्पताल
डीएम बंसल ने आईसीयू तथा एचडीयू की स्थापना तथा उपकरणों व अन्य व्यवस्थाओं के लिए अन्टाइड फंड तथा खनन न्यास निधि से एक करोड़ की धनराशि उपलब्ध कराई हैै। बेस चिकित्सालय के चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ को उपकरणों के संचालन का गहन प्रशिक्षण सुशीला तिवारी चिकित्सालय में दिलाया जा चुका है। जल्द ही बेस का आईसीयू तथा एचडीयू जनता को सम्र्पित हो जायेंगे। बेस में आईसीयू तथा एचडीयू के स्थपित हो जाने से मरीजों को अंयत्र कही बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

कोरोना 19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए डीएम बंसल के निर्देशों पर बेस चिकित्सालय मे सर्दी, खांसी, जुकाम तथा बुखार मरीजों के लिए अलग से फीवर क्लिनिक स्थापित कर दिया गया है, ऐसे मरीजों को बाहर से ही पृथक किया जायेगा तथा उनके लिए काउन्टर नम्बर 3 से पर्ची बनेगी तथा कक्ष संख्या 5 में उनकी ओपीडी होगी। बेस चिकित्सालय में ओपीडी में भी वनवे सिस्टम लागू कर दिया गया है। इससे मरीजों के बीच सोशल डिस्टैंिसग रहेगी तथा अनावश्यक भीड़-भाड़ से भी बचाव होगा।

उन्होंने बेस व एसटीएच चिकित्सालयों में डेंगू मलेरिया वार्ड बनाने के निर्देश भी दियें। बेस चिकित्साल आई वार्ड मे 10 बैड डेंगू मलेरिया वार्ड चिन्हित कर लिये गया है। इस प्रकार जिलाधिकारी के प्रयासों से बेस चिकित्सालय में आम गरीब आदमी को आईसीयू तथा एचडीयू एवं डेगू परीक्षण के इलाज की सभी बेहतर एवं आधुनिकतम सुविधायें मिलने लगेंगी।