हल्द्वानी – डीएम ने कोरोना जांच में लापरवाही मामले पर की बड़ी कार्रवाई , इस पैथोलॉजी लैब की कोरोना जांच की अनुमति की निरस्त

हल्द्वानी – डॉ. लाल पैथ लैब में कोरोना रिपोर्ट देने में लापरवाही के मामले में जिलाधिकारी ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए लाल पैथ लैब को दी गई कोरेाना आरटीपीसीआर की जांच को दी गई अनुमति निरस्त कर दी है। क्या हे मामला – हल्द्वानी के गणपति विहार निवासी एचएन पाठक ने डॉ. लाल पैथ लैब
 | 
हल्द्वानी – डीएम ने कोरोना जांच में लापरवाही मामले पर की बड़ी कार्रवाई , इस पैथोलॉजी लैब की कोरोना जांच की अनुमति की निरस्त

हल्द्वानी – डॉ. लाल पैथ लैब में कोरोना रिपोर्ट देने में लापरवाही के मामले में जिलाधिकारी ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए लाल पैथ लैब को दी गई कोरेाना आरटीपीसीआर की जांच को दी गई अनुमति निरस्त कर दी है।

क्या हे मामला –

हल्द्वानी के गणपति विहार निवासी एचएन पाठक ने डॉ. लाल पैथ लैब के खिलाफ कोरेाना जांच में लापरवाही की शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायती पत्र में पाठक ने बताया था कि उनकी पोती ने 12 दिसम्बर को डॉ. लाल पैथ लैब मुखानी में कोरोना जांच के लिए सैंपल दिया था। जिसकी रिर्पोट लैब ने लगभग 17 दिन के बाद 28 दिसंबर को उपलब्ध कराई थी।

रिपोर्ट में उनकी पोती को कोरोना पॉजीटिव बताया गया था। उन्होंने इस मामले में लैब पर जांच रिपोर्ट में लापरवाही बरतने व उनके परिवार की सुरक्षा को खतरे में डालने का आरोप लगाया था। इस मामले में जिलाधिकारी नैनीताल सविन बंसल ने सख्त कदम उठाते हुए सीएमओ नैनीताल को जांच के निर्देश दिए थे,जांच रिपोर्ट में इस पूरे प्रकरण में लाल पैथ लैब की लापरवाही सामने आई थी। सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी ने बताया बताया कि जिले में कोविड-19 की आरटीपीसीआर जांच के लिए सर्शत अनुमति दी गई थी पर लैब ने कोरोना जांच रिर्पोट को देर से उपलब्ध कराने के साथ ही दिशा निर्देशों एवं शर्तो का अनुपालन नहीं किया।