हल्द्वानी -डीएम बंसल ने दिये निर्देश, इन नियमों के साथ हो सकेंगी बैंकट हॉलों में शादियां

हल्द्वानी -भारत सरकार व उत्तराखण्ड आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण जारी दिशा-निर्देशों के क्रम में शादी समारोह, बैंकट हॉल, कम्यूनिटी हॉल को आवश्यक प्रतिबंधों के साथ खोलने के निर्देश जिलाधिकारी सविन बंसल ने दिये। डीएम बंसल ने बताया किसी व्यक्तिगत, पारिवारिक समारोह के आयोजन में अधिकतम 50 व्यक्तियों को सम्मिलित किया जा सकेगा। परन्तु जिस स्थान पर
 | 
हल्द्वानी -डीएम बंसल ने दिये निर्देश, इन नियमों के साथ हो सकेंगी बैंकट हॉलों में शादियां

हल्द्वानी -भारत सरकार व उत्तराखण्ड आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण जारी दिशा-निर्देशों के क्रम में शादी समारोह, बैंकट हॉल, कम्यूनिटी हॉल को आवश्यक प्रतिबंधों के साथ खोलने के निर्देश जिलाधिकारी सविन बंसल ने दिये। डीएम बंसल ने बताया किसी व्यक्तिगत, पारिवारिक समारोह के आयोजन में अधिकतम 50 व्यक्तियों को सम्मिलित किया जा सकेगा। परन्तु जिस स्थान पर आयोजन प्रस्तावित है उस स्थान पर सामाजिक दूरी के सिद्धान्त के अनुपालन, सैनिटाइजेशन, मास्क का प्रयोग के साथ ही वैकेट हाल, कम्यूनिटी हॉल में विवाह समारोह में आने वाले व्यक्तियों की थर्मल स्केनिंग भी अनिवार्य होगी।

हल्द्वानी -डीएम बंसल ने दिये निर्देश, इन नियमों के साथ हो सकेंगी बैंकट हॉलों में शादियां

उन्होंने कहा कि विवाह समारोह के लिए संबन्धित उपजिलाधिकारी से अनुमति अनिवार्य होगी। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले अतिथियों की सूची अनुमति आवेदन के साथ संलग्न की जायेगी।उन्होंने बताया जिस स्थान पर कार्यक्रम आयोजित होगा। उस स्थान के प्रभारी तथा अनुमति प्राप्तकर्ता द्वारा भारत सरकार, राज्य सरकार द्वारा समय-समय निर्गत दिशा-निर्देशों का अनुपालन करना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कार्यक्रम आयोजन की अनुमति आवश्यक प्रतिबन्धों के साथ दी जायेगी। बंसल ने कहा आदेशों का उल्लंघन करने पर आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 व महामारी अधिनियम 1897 के प्रावधानो के साथ ही आईपीसी की धाराओं के अधीन भी दंडनीय होगा।