हल्द्वानी-जिलाध्यक्ष के पास होगा युवा इकाईयों के गठन अथवा निलम्बन का अधिकार, जनवरी अंत में होगा शपथग्रहण समारोह

Haldwani City News, प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उत्तराखण्ड के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने कहा कि वर्ष 2020 के जनवरी माह तक उत्तराखण्ड के प्रत्येक जिलों में जिलाध्यक्ष व महामंत्री की नियुक्ति प्राथमिकता के आधार पर की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्य चुनाव अधिकारी प्रान्तीय कार्यकारणी से लेकर नगर निकायों के निर्वाचन का
 | 
हल्द्वानी-जिलाध्यक्ष के पास होगा युवा इकाईयों के गठन अथवा निलम्बन का अधिकार, जनवरी अंत में होगा शपथग्रहण समारोह

Haldwani City News, प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उत्तराखण्ड के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने कहा कि वर्ष 2020 के जनवरी माह तक उत्तराखण्ड के प्रत्येक जिलों में जिलाध्यक्ष व महामंत्री की नियुक्ति प्राथमिकता के आधार पर की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्य चुनाव अधिकारी प्रान्तीय कार्यकारणी से लेकर नगर निकायों के निर्वाचन का कार्य सभालेंगे एवं समय पर चुनाव सम्पन्न करायेंगे।

हल्द्वानी-जिलाध्यक्ष के पास होगा युवा इकाईयों के गठन अथवा निलम्बन का अधिकार, जनवरी अंत में होगा शपथग्रहण समारोह

प्रत्येक महानगर व जिला मुख्यालय नगरों में युवा व्यापार मण्डल कार्यकारणी का गठन जिलाध्यक्षों के द्वारा किया जाएगा। इस पूरे कार्य को सम्बन्धित नगर इकाई के अधीन कार्य करना होगा। वर्मा की माने तो युवा इकाईयों के गठन अथवा निलम्बन का अधिकार जिलाध्यक्ष के पास होगा। बैठक में इस दौरान विपिन गुप्ता, हर्षवर्धन पाण्डे, प्रमोद गोयल, राजेश अग्रवाल, रूपेन्द्र नागर आदी मौजूद रहे।

जनवरी में होगा शपथग्रहण समारोह

नवीन वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रान्तीय पदाधिकारियों का शपथग्रहण समारोह जनवरी के अंतिम सप्ताह में किया जाएगा। जिसमें भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित श्याम बिहारी मिश्र, राष्ट्रीय महामंत्री विजय कुमार जैन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किशोर खारेवाला के आने की संस्तुति मिल गई है। उन्हें कहा कि इस संदर्भ में संगठन के संरक्षकों व निर्वतमान अध्यक्ष अनिल गोयल से वार्ता कर समारोह का समय व स्थान तय किया जाएगा।