हल्द्वानी- जिला पंचायत अध्यक्ष बेला का अभियान जारी, कोरोना को हराने के लिए उठाया ये कदम

हल्द्वानी-आज जिले में कोरोनावायरस के रोकथाम के लिये जिले के सभी ब्लाक क्षेत्रों में ग्रामीण क्षेत्र, बाजार, सरकारी कार्यालय, स्कूलों एवं जहां लोग अधिक मात्रा में एक-दूसरे के सम्पर्क में आते है। सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिडक़ाव एवं मास्क, सैनेटाईजर व दस्तानों के वितरण के लिए आज से पांचवें चरण का कार्य प्रारम्भ किया गया और
 | 
हल्द्वानी- जिला पंचायत अध्यक्ष बेला का अभियान जारी, कोरोना को हराने के लिए उठाया ये कदम

हल्द्वानी-आज जिले में कोरोनावायरस के रोकथाम के लिये जिले के सभी ब्लाक क्षेत्रों में ग्रामीण क्षेत्र, बाजार, सरकारी कार्यालय, स्कूलों एवं जहां लोग अधिक मात्रा में एक-दूसरे के सम्पर्क में आते है। सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिडक़ाव एवं मास्क, सैनेटाईजर व दस्तानों के वितरण के लिए आज से पांचवें चरण का कार्य प्रारम्भ किया गया और यह कार्य निरन्तर पूरे जिले में चलता रहेगा।

हल्द्वानी- जिला पंचायत अध्यक्ष बेला का अभियान जारी, कोरोना को हराने के लिए उठाया ये कदम

जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया एवं पार्षद प्रमोद सिंह तोलिया ने हल्द्वानी शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सभी क्वारनटाईन केन्द्रों में निरीक्षण किया। सभी क्वारनटाईन केन्द्रो में सैनेटाइजर, स्प्रेमशीन, मास्क एवं दस्तानों का वितरण किया। ग्रामीण क्षेत्रों में पनियाली ग्रामसभा व मल्ला फतेहपुर व पंचायतघर कठघरिया व अनेक ग्रामसभा के क्वारेनटाइन सेन्टरों में निरीक्षण कर उनका हाल चाल जाना।

हल्द्वानी- जिला पंचायत अध्यक्ष बेला का अभियान जारी, कोरोना को हराने के लिए उठाया ये कदम

बेला तोलिया ने अपील की कि जिस प्रकार से आज तक सभी जिला पंचायत सदस्यों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधानों ने इस संक्रमण को रोकने के लिए किये गये। प्रयासों में जिला पंचायत का सहयोग किया है। वह आगे भी पॉच वे चरण में कार्य करते रहेगें। जिलापंचायत अध्यक्ष ने कहा कि जिस प्रकार आगामी समय मेंं प्रवासी उत्तराखण्डवासी अपने मूलनिवा संस्थानों में आ रहे है। इससे संक्रमण का खतरा पहले से अधिक हो गया है तथा सभी ग्राम पंचायतों ने गॉवों में जो क्वारनटाईन केन्द्र बनाये है। उनमें सभी आये हुए प्रवासियों को सही समय पर सभी सुविधाएं सुनिश्चित की जानी चाहिए। बेला तोलिया ने कहा कि क्वारनटाईन केन्द्रों में किसी भी प्रकार के संक्रमणरोधी छिडक़ाव, दस्ताने, मास्क व सैनेटाईजर की आवश्यकता होने पर जिले के ग्राम प्रधान कैम्प कार्यालय हल्द्वानी एवं नजदीकी जिला पंपंचायत सदस्य से सम्पर्क कर उक्त सामग्री ले सकते है।जिला पंचायत नैनीताल सदैव आपकी सेवा में तत्पर है।