हल्द्वानी- दहेज न देने पर पत्नी के साथ कर दिया ऐसा घिनौना काम, पति सहित अन्य ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज

हल्द्वानी- बनभूलपुरा निवासी एक विवाहिता ने पति समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि दहेज का दबाव बनाने के बाद जबरन कीड़े वाली दवा खिला उसका गर्भपात भी कराया गया। परिवार के दबाव में तलाक भी दे दिया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर
 | 
हल्द्वानी- दहेज न देने पर पत्नी के साथ कर दिया ऐसा घिनौना काम, पति सहित अन्य ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज

हल्द्वानी- बनभूलपुरा निवासी एक विवाहिता ने पति समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि दहेज का दबाव बनाने के बाद जबरन कीड़े वाली दवा खिला उसका गर्भपात भी कराया गया। परिवार के दबाव में तलाक भी दे दिया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जाने क्या है पूरा मामला

विवाहिता ने पुलिस को बताया कि चार फरवरी 2020 को उसका विवाह बाकरगंज बरेली निवासी मोहम्मद शहरोज संग हुआ था। निकाह के समय स्वजनों ने अपनी हैसियत से अधिक रुपया खर्च करने के साथ दहेज भी दिया। मोटर साइकिल के लिए खाते में 70 हजार रुपये भी ट्रांसफर किए। मगर कुछ दिनों बाद ही पति, सास व ससुर ने उत्पीडऩ शुरू कर दिया।

ननद सबीना व साजिया अपने रिश्तेदारों के पास महंगी गाड़ी होने की बात कहकर ससुराल से पांच लाख लाने को कहने लगी। अप्रैल में जब वह गर्भवती हुई तो पति व सास ने जबरन दवा खिला गर्भपात करा दिया। ससुरालियों के इस उत्पीडऩ को लेकर जब वह मायके वालों से शिकायत करती तो उसे बंद कर पीटा जाता।

आरोप है कि सितंबर में सास व ननद के कहने पर पति ने उसे तलाक दे दिया। कुछ दिनों के लिए वह हल्द्वानी अपने घर आकर रहने लगी। एक बार परिवार द्वारा समझौता कराने पर वह ससुराल भी पहुंची। मगर दोबारा कमरा बंद कर उत्पीडऩ किया जाने लगे। एक बार बरेली पुलिस को बुलाकर उसने विवाहिता ने खुद को कमरे से मुक्त कराया। वही  थानाध्यक्ष बनभूलपुरा यूनुस खान ने बताया कि विवाहिता की तहरीर पर ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।