हल्द्वानी- डीआईजी आवास से महज 100 मीटर की दूरी पर टूटे घरों के ताले, हजारों की नकदी व जेवरात उड़ाये

Haldwani Crime News- देर रात वार्ड नंबर 11 बद्रीपुरा के आनंदबाग में चोरों ने पांच घरों ताले तोड़ हजारों की नकदी उड़ा ली। चोर इतने शातिर थे कि मकानों के बार घर के दरवाजों पर कुंडा मार गये जिससे कोई उनके पीछे न आ पाये। घटना का पता आज सुबह चला जब लोगों की नींद
 | 
हल्द्वानी- डीआईजी आवास से महज 100 मीटर की दूरी पर टूटे घरों के ताले, हजारों की नकदी व जेवरात उड़ाये

Haldwani Crime News- देर रात वार्ड नंबर 11 बद्रीपुरा के आनंदबाग में चोरों ने पांच घरों ताले तोड़ हजारों की नकदी उड़ा ली। चोर इतने शातिर थे कि मकानों के बार घर के दरवाजों पर कुंडा मार गये जिससे कोई उनके पीछे न आ पाये। घटना का पता आज सुबह चला जब लोगों की नींद खुल। हैरानी की बात यह है कि डीआईजी आवास से महज 100 मीटर की दूरी पर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। इससे साफ होता है कि शहर में पुलिस कितनी चौकस है।

हल्द्वानी- डीआईजी आवास से महज 100 मीटर की दूरी पर टूटे घरों के ताले, हजारों की नकदी व जेवरात उड़ाये

जानकारी देते हुए वार्ड नंबर 11 के पार्षद रवि जोशी ने बताया कि आनंदबाग में चोरों ने पांच घरों के ताले तोड़े। एक घर का शीशा में टूटा मिला। जहां से चोर घूसे। इसके बाद लगातार चार घरों के ताले तोड़े। मोहल्ले में ही दीपक कार्ड वालों घ में घुसकर मंगलसूद्ध और करीब 20 हजार की नकदी उड़ा ले गये। चोरी की वारदात से वार्ड के लोगों में आक्रोश है। पार्षद रवि जोशी का कहना है कि कई बार पुलिस से गश्त के लिए शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

हल्द्वानी- डीआईजी आवास से महज 100 मीटर की दूरी पर टूटे घरों के ताले, हजारों की नकदी व जेवरात उड़ाये

इससे पहले भी यहां चोरी और छेडख़ानी जैसी वारदात हो चुकी है। उन्होंने बताया कि यहां 100 मीटर की दूरी पर डीाआईजी आवास है। लेकिन चोरों के हौसले इतने बुलन्द है कि एक साथ कई घरों के ताले तोड़ डाले। रोडवेज स्टेशन नकदीक होने के चलते यहां नशेडिय़ों का आना-जाना भी रहता है। उन्होंने पुलिस से शीघ्र कार्यवाही की मांग की।

Treatment for Cataract | मोतियाबंद से पाए छुटकारा