हल्द्वानी-देवभूमि का यह लाल बना एयरफोर्स में फ्लाइट लेफ्टिनेंट, पिता को मिल चुका हैं शौर्य चक्र

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क- उत्तराखंड में पढ़ाई से लेकर प्रतिभाओं का गढ़ माने जाने वाला अल्मोड़ा के बार फिर अव्वल रहा। इससे पहले कई अधिकारियों, खिलाडिय़ों और प्रतियोगियों ने अल्मोड़ा का नाम रोशन किया है। देश के बड़े-बड़े पदों पर अल्मोड़ा के लाल बैठे हुए है। जिन्होंने देश ही नहीं देवभूमि का नाम भी रोशन किया
 | 
हल्द्वानी-देवभूमि का यह लाल बना एयरफोर्स में फ्लाइट लेफ्टिनेंट, पिता को मिल चुका हैं शौर्य चक्र

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क- उत्तराखंड में पढ़ाई से लेकर प्रतिभाओं का गढ़ माने जाने वाला अल्मोड़ा के बार फिर अव्वल रहा। इससे पहले कई अधिकारियों, खिलाडिय़ों और प्रतियोगियों ने अल्मोड़ा का नाम रोशन किया है। देश के बड़े-बड़े पदों पर अल्मोड़ा के लाल बैठे हुए है। जिन्होंने देश ही नहीं देवभूमि का नाम भी रोशन किया है। इसी क्रम में अल्मोड़ा के एक और लाल ने उत्तराखंड का नाम रोशन कर दिया। अल्मोड़ा निवासी पारितोष मनकोटी को एयरफोर्स में फ्लाइट लेफ्टिनेंट के रूप में कमीशन मिल गया है। जिसके बाद क्षेत्र में खुशी और उत्साह का माहौल है। लोग उन्हें बधाई दे रहे है।

हल्द्वानी-देवभूमि का यह लाल बना एयरफोर्स में फ्लाइट लेफ्टिनेंट, पिता को मिल चुका हैं शौर्य चक्र

अल्मोड़ा के पारितोष बने फ्लाइट लेफ्टिनेंट

आज बेंगलुरू के एयरफोर्स टैक्निकल कॉलेज में आयोजित पासिंग आउट परेड में अल्मोड़ा जिले के खत्याड़ी निवासी पारितोष मनकोटी को एयरफोर्स में फ्लाइट लेफ्टिनेंट के रूप में कमीशन मिल गया है। अपनी इस सफलता से पारितोष खुशी से झूम उठे। बता दे कि पारितोष खातियाड़ी निवासी मीरा मनकोटी व रिटायर्ड कर्नल देवेन्द्र सिंह मनकोटी के पुत्र हैं। पारितोष के पिता कर्नल देवेन्द्र सिंह मनकोटी आर्मी में रहते हुए शौर्य चक्र व सेना मेडल विजेता रहे हैं। कर्नल देवेन्द्र सिंह मनकोटी ने सेना में रहते हुए अपना खूब नाम कमाया। पारितोष मूल रूप से ग्राम असों मल्लाकोट जिलाव बागेश्वर के रहने वाले हैं। पारितोष की सफलता की खुशी के मौके पर उनके चाचा बीएस मनकोटी, बहन सृष्टि व बहनोई प्रतीक महरा भी जश्न में शामिल हुए।