हल्द्वानी-दिल्ली पब्लिक स्कूल में दिखा बेटियों में जोश, आत्मरक्षा को लिया सीखी मार्शल आर्ट प्रशिक्षण

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क- रामपुर रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में चल रहे समर कैम्प में सांस्कृतिक एवं खेलकूद गतिविधियां जिसमें नृत्य कला, संगीत, गिटार, तबला वादन, कोन्गो, हारमोनियम व खेलकूद में शंतरज, क्रिकेट, बास्केटबॉल, टेबल-टेनिस एवं मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस मौके पर बच्चे उत्साह के साथ कैंप में भाग ले
 | 
 हल्द्वानी-दिल्ली पब्लिक स्कूल में दिखा बेटियों में जोश, आत्मरक्षा को लिया सीखी मार्शल आर्ट प्रशिक्षण

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क- रामपुर रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में चल रहे समर कैम्प में सांस्कृतिक एवं खेलकूद गतिविधियां जिसमें नृत्य कला, संगीत, गिटार, तबला वादन, कोन्गो, हारमोनियम व खेलकूद में शंतरज, क्रिकेट, बास्केटबॉल, टेबल-टेनिस एवं मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस मौके पर बच्चे उत्साह के साथ कैंप में भाग ले रहे हैं। तथा इनडोर गेम साथ-साथ स्वीमिंग, स्केटिंग का भी आनंद उठा रहे हैं। इस दौरान प्रधानाचार्या रंजना शाही ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ बच्चों को अपनी रूचि के अनुसार अपनी कला को निखारना चाहिए। प्रत्येक बच्चे में अपनी अलग क्वालिटी होती है। समर कैम्प आपकी उस क्वालिटी को निखारने का मंच है। इसलिए इस कैम्प में अपनी रूचि के अनुसार अपनी प्रतिभा दिखाएं तथा इसे निखारने व सीखने के बाद नियमित अभ्यास जारी रखें। यहां मौजूद सभी बच्चों में अलग-अलग क्वालिटी है।

 हल्द्वानी-दिल्ली पब्लिक स्कूल में दिखा बेटियों में जोश, आत्मरक्षा को लिया सीखी मार्शल आर्ट प्रशिक्षण

रूचि के हिसाब से खेलों का चयन करें बच्चे- रंजनाशाही

उन्होंने कहा कि किसी को डांस करना अच्छा लगता है तो किसी को खेलना। कोई चित्रकला में रूचि रखता है तो कोई अन्य गतिविधियों में। इसलिए अपनी पसंद की गतिविधि करते हुए उसमें निखार लाएं। इस कैंप में बच्चों को घर में बड़े वेस्ट मटीरियल से सजावटी सामान बनाना। योगासन के गुर, ईजी कुकिंग, ताइक्वांडो, डांस, फाइन आर्ट, पेंटिंग आदि का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या रश्मि आनंद ने शुरुआत में समर कैम्प में होने वाली गतिविधियों सहित पूरी जानकारी दी।