हल्द्वानी-दिल्ली पब्लिक स्कूल में मची सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम , कलर्स ऑल इंडिया थीम ने ऐसे जीता लोगों का दिल

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क- रामपुर रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में आज सांस्कृतिक कार्यक्रम आरम्भ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अनेकता में एकता का सन्देश देते हुए भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि एनसीसी यूनिट हल्द्वानी के कर्नल आरसी कौशिक, पाल ग्रुप के चेयरमैन रमेश पाल, विशिष्ठ
 | 
हल्द्वानी-दिल्ली पब्लिक स्कूल में मची सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम , कलर्स ऑल इंडिया थीम ने ऐसे जीता लोगों का दिल

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क- रामपुर रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में आज सांस्कृतिक कार्यक्रम आरम्भ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अनेकता में एकता का सन्देश देते हुए भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि एनसीसी यूनिट हल्द्वानी के कर्नल आरसी कौशिक, पाल ग्रुप के चेयरमैन रमेश पाल, विशिष्ठ अतिथि रुदपुर सचिव जिला विकास प्राधिकरण पंकज उपाध्याय, उप जिलाधिकारी एपी बाजपेयी रुद्रपुर, हिमालयन एजुकेशनल सोसायटी के चेयरमैन भूमेश अग्रवाल, प्रो. वाइस चेयरमैन विवेक अग्रवाल प्रधानाचार्या रंजना शाही एवं उप प्रधानाचार्या रश्मि आनंद ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में छिपी प्रतिभा को मंच देकर निखारना था।

हल्द्वानी-दिल्ली पब्लिक स्कूल में मची सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम , कलर्स ऑल इंडिया थीम ने ऐसे जीता लोगों का दिल

वेस्टर्न डांस तथा भरत नाट्यम ने बटोरी तालियां

कलर्स ऑल इंडिया थीम पर देशभक्तिसे ओतप्रोत कार्यक्रमों की शानदार श्रृखंला में बच्चों ने शास्त्रीय संगीत, योगासन, वेस्टर्न डांस तथा भरत नाट्यम आदि की बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। द्वितीय सत्र बच्चों ने लव योर एनवायरनमेंट थीम पर शानदार प्रस्तुति दी। इस दौरान बच्चों ने भारत के राज्यों की विहंगम प्रस्तुतियां दी। प्रो वाइस चेयरमैन विवेक अग्रवाल ने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य बच्चों एवं अभिभावकों को साथ लेकर आगे बढऩा है, जिसमें वे निरंतर प्रयासरत हैं। इस अवसर पर प्रधानाचार्या रंजना शाही ने कहा कि हर बच्चा अलग तरह का फूल होता है और सभी मिलकर इस दुनियां को एक खूबसूरत बगीचा बनाते हैं। विद्यालय एवं घर दोनों जगह में बच्चों को समान रूप से समय देने पर ही बच्चे आशानुरूप परिणाम दे पाएंगे। अंतिम सत्र में बच्चों ने कश्मीरी नृत्य, गोवा डांस, साऊथ इन्डियन डांस आदि कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उप प्रधानाचार्या रश्मि आनंद ने सभी का आभार प्रकट किया। इस दौरान विशिष्ठ अतिथि पाल ग्रुप के चेयरमैन रमेश पाल, सचिव जिला विकास प्राधिकरण पंकज उपाध्याय, उप जिलाधिकारी एपी वाजपेयी, हिमालयन एजुकेशनल सोसायटी के चेयरमैन भूमेश अग्रवाल, पूजा बागई, डायरेक्टर वंडर इयर्स स्कूल समेत सभी अभिभावक मौजूद थे।