हल्द्वानी में दिल्ली की इस कंपनी की नकली कॉपी पर चल रहा था कारोबार, कोर्ट के आदेश में हुई ये बड़ी कार्यवाही

हल्द्वानी-आज बाबाजी कंपनी की टीम व कोर्ट द्वारा भेजे गए लोकल कमिश्नर दिल्ली द्वारा रामपुर रोड स्थित हल्द्वानी वीके सेल्स कंपनी का निरीक्षण किया। दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा भेजे गए लोकल कमिश्नर यदुवंशी को मौके पर 11 बंडल नकली कॉपी बाबाजी की रैपिंग मिली, जिससे मौके पर ही सील कर लिया गया है। बता दे कि
 | 
हल्द्वानी में दिल्ली की इस कंपनी की नकली कॉपी पर चल रहा था कारोबार, कोर्ट के आदेश में हुई ये बड़ी कार्यवाही

हल्द्वानी-आज बाबाजी कंपनी की टीम व कोर्ट द्वारा भेजे गए लोकल कमिश्नर दिल्ली द्वारा रामपुर रोड स्थित हल्द्वानी वीके सेल्स कंपनी का निरीक्षण किया। दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा भेजे गए लोकल कमिश्नर यदुवंशी को मौके पर 11 बंडल नकली कॉपी बाबाजी की रैपिंग मिली, जिससे मौके पर ही सील कर लिया गया है। बता दे कि रामपुर रोड संत आश्रम गली में वीके सेल्स कंपनी पर बाबाजी कंपनी दिल्ली ने हाईकोर्ट में शिकायत की कि वीके सेल्स कंपनी हल्द्वानी जिसकी नमकीन की फैक्टरी है, वह बाबाजी की नकली रैपिंग कॉपी कर बाजार में अपने प्रोडक्ट बूंदी को बेच रहा है। जिस पर कोर्ट ने आदेश जारी किये है कि रैपिंग कर रही फैक्टरी से सभी कॉपी रैपिंग को जब्त किया जाये। जिसके बाद आज दिल्ली से एक टीम वहां पहुंची।

हल्द्वानी में दिल्ली की इस कंपनी की नकली कॉपी पर चल रहा था कारोबार, कोर्ट के आदेश में हुई ये बड़ी कार्यवाही

हल्द्वानी में दिल्ली की इस कंपनी की नकली कॉपी पर चल रहा था कारोबार, कोर्ट के आदेश में हुई ये बड़ी कार्यवाही

चमोली-अब यहां भालू ने किया महिलाओं पर हमला, एक की मौत दो ने ऐसे बचाई जान

बाबाजी कंपनी के वॉइस प्रसिडेंट एमएस खान व आरएसएम धीरेंद्र गुसांईं ने बताया कि फर्जी रैपिंग की शिकायत उन्हें दो साल से मिल रही थी जिसकी उन्होंने एक महीने पहले दिल्ली कोर्ट में शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि लोकल कमिश्नर वहा जाए और मामले को देखकर कोर्ट को जवाब दे। जिसके बाद आज लोकल कमिश्रर हल्द्वानी पहुंचे। बाबा जी कंपनी की रैपिंग को सील कर लिया गया है जिसे जल्द ही दिल्ली कोर्ट में पेश किया जाएगा।