हल्द्वानी-इस दिन होगी JEE Mains / NEET 2020 EXAM की परीक्षा, देखिये कहां-कहां सेंटर

हल्द्वानी- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई (मेन)-2020 और नीट (यूजी)-2020 की परीक्षा की तैयारियां...
 | 
हल्द्वानी-इस दिन होगी JEE Mains / NEET 2020 EXAM की परीक्षा, देखिये कहां-कहां सेंटर

हल्द्वानी- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई (मेन)-2020 और नीट (यूजी)-2020 की परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली हैं। जेईई परीक्षा एक से छह सितंबर तक होंगी जबकि नीट परीक्षा 13 सितंबर को प्रस्तावित है। इस एनटीए की सिटी कॉर्डिनेटर मंजू जोशी ने बताया कि परीक्षा को लेकर सेंटर तैयार कर लिए गए हैं। जेईई मेन परीक्षा के लिए दो प्राइवेट स्कूल और दो साइबर कैफे परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जबकि नीट यूजी के लिए 10 प्राइवेट स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

आइओएन डिजिटल जोन आइडीजेड तीनपानी में 1 से 6 सितंबर तक होगी। आइओएन डिजिटल जोन आइडीजेड छड़ायल 1 से 6 सितंबर, क्वीन्स पब्लिक स्कूल नैनीताल रोड 1 से 6 सितंबर और क्वीन्स पब्लिक स्कूल दमुआढुंगा दो और तीन सितंबर को होगी।

देहरादून-उत्तराखंड में प्रवेश पर अब नहीं होगी पाबंदी, आज हो सकती है नई गाइनलाइन जारी

इसके अलावा नीट-यूजी की सभी में 13 सितंबर को परीक्षा होगी।
यूनिवर्सल कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल आरटीओ रोड हल्द्वानी
श्री गुरु तेग बहादुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी
नैनी-वैली स्कूल काठगोदाम
निर्मला कॉन्वेंट स्कूल काठगोदाम
सेंट थेरेसा स्कूल काठगोदाम
क्वीन्स पब्लिक स्कूल नैनीताल रोड
वेंडी पब्लिक स्कूल गौलापार
गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी
कंट्री वाइड इंटरनेशनल स्कूल दौलिया नंबर-2 हल्दूचौड़
सिंथिया स्कूल हल्द्वानी