हल्द्वानी-सिंथिया स्कूल ने मनाया सेना दिवस, ऐसे बतायी सेना के शौर्य की कहानी

Haldwani News-78 एनसीसी बटालियन हल्द्वानी से सम्बद्ध सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल की इकाई द्वारा आज स्कूल परिसर में 71वां सेना दिवस पूरे जोश के साथ मनाया गया। इस दौरान कैडेट्स को सेना के शौर्य और सेना के माध्यम से देश की सेवा से जुड़े अवसर के बारे में विस्तार से बताया। एनसीसी अधिकारी थर्ड ऑफिसर
 | 
हल्द्वानी-सिंथिया स्कूल ने मनाया सेना दिवस, ऐसे बतायी सेना के शौर्य की कहानी

Haldwani News-78 एनसीसी बटालियन हल्द्वानी से सम्बद्ध सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल की इकाई द्वारा आज स्कूल परिसर में 71वां सेना दिवस पूरे जोश के साथ मनाया गया। इस दौरान कैडेट्स को सेना के शौर्य और सेना के माध्यम से देश की सेवा से जुड़े अवसर के बारे में विस्तार से बताया। एनसीसी अधिकारी थर्ड ऑफिसर बीबी जोशी ने कैडेट्स को बताया कि आज ही के दिन 71 वर्ष पूर्व भारत को स्वतंत्रता मिलने के बाद भारतीय सेना की कमान लेफ्टिनेंट जनरल कोडेनडेरा एम् करियप्पा ने फील्ड मार्शल के रूप में प्रथम कमांडर इन चीफ की जिम्मेदारी को अपने हाथों में लिया था, तब से हर वर्ष 15 जनवरी को भारतीय सेना को अपनी पहचान और अपना कमांडर मिलने की याद में सेना दिवस मनाया जाता है।

हल्द्वानी-सिंथिया स्कूल ने मनाया सेना दिवस, ऐसे बतायी सेना के शौर्य की कहानी

इस दौरान प्रधानाचार्य प्रवीन्द्र कुमार रौतेला, हवलदार गिरीश पन्त, के सी पन्त, पुष्कर राजपूत, मोहन चन्द्र जोशी, एनसीसी अधिकारी थर्ड ऑफिसर बी बी जोशी, अंशिका स्युअल, कुशाग्र खुल्बे, प्रीति राना, कात्यायनी जोशी, अंजलि नेगी समेत तमाम केडेट व अभिभावक मौजूद रहे।