हल्द्वानी- कोर्ट के आदेश के बाद तत्कालीन पालिकाध्यक्ष, ईओ समेत छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानिये क्या है पूरा मामला

Almora News- हाईकोर्ट के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने अल्मोड़ा की तत्कालीन पालिकाध्यक्ष शोभा जोशी, तत्कालीन अधिशासी अधिकारी बद्री प्रसाद आर्य समेत छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला देहरादून की कार्यदायी संस्था को नियमों को दरकिनार करते हुए ठेका देने के मामले का है। अल्मोड़ा नगर पालिका में वर्ष
 | 
हल्द्वानी- कोर्ट के आदेश के बाद तत्कालीन पालिकाध्यक्ष, ईओ समेत छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानिये क्या है पूरा मामला

Almora News- हाईकोर्ट के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने अल्मोड़ा की तत्कालीन पालिकाध्यक्ष शोभा जोशी, तत्कालीन अधिशासी अधिकारी बद्री प्रसाद आर्य समेत छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला देहरादून की कार्यदायी संस्था को नियमों को दरकिनार करते हुए ठेका देने के मामले का है। अल्मोड़ा नगर पालिका में वर्ष 2007 में हुई टेंडर प्रक्रिया को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई के बाद 27 नवंबर को हाईकोर्ट की खंडपीठ ने सीबीसीआईडी को दोषी अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए।

हल्द्वानी- कोर्ट के आदेश के बाद तत्कालीन पालिकाध्यक्ष, ईओ समेत छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानिये क्या है पूरा मामला

इस मामले में कोतवाल अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि तत्कालीन पालिकाध्यक्ष शोभा जोशी, तत्कालीन अधिशासी अधिकारी बद्री प्रसाद आर्य के अलावा कार्यालय प्रभारी प्रकाश तिवारी, अवर अभियंता नरेंद्र कुमार, भरत सिंह और रमेश पंत के खिलाफ धारा 409 और 420 में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में विवेचना चल रही है।