हल्द्वानी-कोरोनाकाल में बढ़ा बाइक साइकिल का क्रेज, बाइक स्टेशन हल्द्वानी शोरूम की बुकिंग पहुंची 100 के पार

हल्द्वानी-कोरोनाकाल के बाद साईकिल चलाने को लेकर लोगों में बहुत क्रेज देखने को मिला। इसमें भी लोगों ने बाइक साइकिल को अपनी पहली चॉइंस बनाया। बाइक साइकिल चलाने से लोग अपने स्वास्थ्य का खास ख्याल रह रहे हैं। कोरोनाकाल में स्वास्थ्य को लेकर लोग बेहद चिंचित रहे। ऐसे में बाइक साइकिल उनके लिए सोने पर
 | 
हल्द्वानी-कोरोनाकाल में बढ़ा बाइक साइकिल का क्रेज, बाइक स्टेशन हल्द्वानी शोरूम की बुकिंग पहुंची 100 के पार

हल्द्वानी-कोरोनाकाल के बाद साईकिल चलाने को लेकर लोगों में बहुत क्रेज देखने को मिला। इसमें भी लोगों ने बाइक साइकिल को अपनी पहली चॉइंस बनाया। बाइक साइकिल चलाने से लोग अपने स्वास्थ्य का खास ख्याल रह रहे हैं। कोरोनाकाल में स्वास्थ्य को लेकर लोग बेहद चिंचित रहे। ऐसे में बाइक साइकिल उनके लिए सोने पर सुहाना देने वाली साबित हुई। इन दिनों बाजार में बाइक साइकिल की भारी डिमांड है।

देहरादून-सीएम ने कंफ्यूजन किया दूर, कल से खुलेंगे बच्चों के स्कूल

एक और जहां कोरोनाकाल के चलते सात महीनों में बाजार का व्यापार प्रभावित रहा। वही दूसरी ओर बाइक स्टेशन हल्द्वानी शोरूम में ग्राहकों की बुकिंग बढ़ती चली गई। लोगों में बाइक साइकिल को लेकर उत्साह देखने को मिला। बाइक स्टेशन हल्द्वानी शोरूम के डायरेक्टर आरएस कालाकोटी ने बताया कि कोरोना में लोग अपने को स्वास्थ्य रखना चाहते है, जिस कारण अब वो उन चीजों की ज्यादा खरीददारी कर रहे है जिससे उनका शरीर स्वस्थ रहे।

हल्द्वानी-कोरोनाकाल में बढ़ा बाइक साइकिल का क्रेज, बाइक स्टेशन हल्द्वानी शोरूम की बुकिंग पहुंची 100 के पार

उन्होंने बताया कि इस बीच लोगों का बाइक साइकिल के प्रति ज्यादा रुझान बढ़ा है। हर महीने करीब 100 बाइक साइकिल उनके शोरूम से बिक रहे है। उन्होंने बताया कि उनके पास फायर फोकस बाइक साइकिल के साथ ही ट्रेक बाइक साइकिल, रॉयल बॉडी साइकिल ग्राहकों के लिए उपलब्ध है जो कभी भी ग्राहक को बाइक स्टेशन हल्द्वानी शोरूम से आसानी से मिल जाएगी। उनके यहां अच्छी क्वालिटी हर हाइट के अनुसार आने वाली बाइक साइकिल की सबसे ज्यादा डिमांड आ रही है। अगर आप भी स्वास्थ्य को लेकर चिंचित है तो बाइक साइकिल आपकी पहली पसंद बन सकती है। जो आपको बाइक स्टेशन शोरूम में उचित दामों पर मिल जायेगी।