हल्द्वानी- उत्तराखंड में 64.37 प्रतिशत पहुंचा कोरोना रिकवरी रेट, आज इन जिलों में मिले इतने नये मामले

उत्तराखंड में कोविड-19 के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है, बुधवार को 3 बजे जारी स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कोरोना के 33 नये मामले सामने आये है। जिसके बाद प्रदेश में कोरोना का आकड़ा बढ़कर 2568 पहुंच गया है। वही 51 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है, जिनको मिलाकर कुल 1653 लोग अभी
 | 
हल्द्वानी- उत्तराखंड में 64.37 प्रतिशत पहुंचा कोरोना रिकवरी रेट, आज इन जिलों में मिले इतने नये मामले

उत्तराखंड में कोविड-19 के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है, बुधवार को 3 बजे जारी स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कोरोना के 33 नये मामले सामने आये है। जिसके बाद प्रदेश में कोरोना का आकड़ा बढ़कर 2568 पहुंच गया है। वही 51 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है, जिनको मिलाकर कुल 1653 लोग अभी तक इस महामारी से ठीक हो चुके है। राज्य के अस्पतालों में फिलहाल 863 एक्टिव केस हैं। जबकि 35 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है।

हल्द्वानी- उत्तराखंड में 64.37 प्रतिशत पहुंचा कोरोना रिकवरी रेट, आज इन जिलों में मिले इतने नये मामले

बुधवार को आए स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार छह मामले देहरादून जिले के से, एक हरिद्वार से, 9 पौड़ी गढ़वाल से जिले, टिहरी गढ़वाल से सात, उधम सिंह नगर से 5 और एक प्राइवेट लैब से कोविड-19 के मामले सामने आये है। स्वास्थ्य विभाग की माने तो उत्तराखंड में कोरोना रिकवरी रेट 64.37 प्रतिशत पहुंच गया है इन हालातों में खरबारे की कोई बात नहीं है। प्रदेश में अभी तक 50950 सैंपल निकेटिव पाये जा चुके है, वही 3626 रिपोर्ट का अभी इंतजार है।