हल्द्वानी-कोरोना काल में जिम संचालकों का कारोबार चौपट, ऐसे जताया सरकार के खिलाफ विरोध

हल्द्वानी-कोरोना काल में लॉकडाउन के बाद कई लोगों का कारोबार चौपट हो गया। सरकार हर दिन नियमों के साथ ढील दे रही है लेकिन इसके बावजूद अभी तक जिमों के न खोलने पर जिम संचालक नाराज है। उनका कहना है कि हमारी आर्थिक स्थिति दिन पर दिन खराब होती जा रही है। उन्होंने आज हल्द्वानी
 | 
हल्द्वानी-कोरोना काल में जिम संचालकों का कारोबार चौपट, ऐसे जताया सरकार के खिलाफ विरोध

हल्द्वानी-कोरोना काल में लॉकडाउन के बाद कई लोगों का कारोबार चौपट हो गया। सरकार हर दिन नियमों के साथ ढील दे रही है लेकिन इसके बावजूद अभी तक जिमों के न खोलने पर जिम संचालक नाराज है। उनका कहना है कि हमारी आर्थिक स्थिति दिन पर दिन खराब होती जा रही है। उन्होंने आज हल्द्वानी के बुधपार्क में प्रदर्शन करते हुए सरकार से जिम खोलने की मांग की।

हल्द्वानी-कोरोना काल में जिम संचालकों का कारोबार चौपट, ऐसे जताया सरकार के खिलाफ विरोध

आज बुध पार्क में शहर के जिम संचालकों ने प्रदर्शन करते हुए राज्य सरकार से जिम खोलने की मांग की। जिम संचालक पवन वर्मा ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि एक और सरकार स्वरोजगार की बात करती है, वही दूसरी ओर जिम संचालक अपने जिम का सामान बेच-बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करने को मजबूर हैं।

इम्युनिटी बूस्ट करते है जिम

यही नहीं सरकार इम्युनिटी पावर बढ़ाने की बात कर रही है। दूसरी और जिम संचालकों को जिम खोलने की अनुमति नहीं दे रही है। उनकी माने तो जिम में व्यायाम करने से हमारे शरीर की इम्युनिटी भी बूस्ट होती है। इस दौरान सभी ने केन्द्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तत्काल जिम खोलने की मांग की। जिससे कि जिम संचालकों की रोजी-रोटी चल सके। प्रदर्शनकारियों में पवन वर्मा के अलावा, कृष्णा फुलारा, माईक बुधानी, दीपक बसेरा, रक्षित, शैलेन्द्र बिष्ट, सुनील जोशी, ललित सिंह आदी शामिल रहे।