हल्द्वानी- उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का ग्राफ पहुंचा इतना, 11175 लोग अभी भी क्वारंटाइन

उत्तराखंड में कोविड-19 संक्रमण के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार को 2:30 बजे जारी स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन ने प्रदेश में 43 और नये मामलों पर मुहर लगा दी है। जिसके बाद अब राज्य में कुल संक्रमित मामलों की संख्या 1985 पहुंच गई है। इनमें 717 एक्टिव केस है, वही 1230 संक्रमित
 | 
हल्द्वानी- उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का ग्राफ पहुंचा इतना, 11175 लोग अभी भी क्वारंटाइन

उत्तराखंड में कोविड-19 संक्रमण के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार को 2:30 बजे जारी स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन ने प्रदेश में 43 और नये मामलों पर मुहर लगा दी है। जिसके बाद अब राज्य में कुल संक्रमित मामलों की संख्या 1985 पहुंच गई है। इनमें 717 एक्टिव केस है, वही 1230 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके है। कोरोना वायरस से प्रदेशभर में 25 लोग अभीतक अपनी जान गवा चुके है।

हल्द्वानी- उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का ग्राफ पहुंचा इतना, 11175 लोग अभी भी क्वारंटाइन

प्रदेश में 11175 लोग क्वारंटाइन

कोरोना बुलेटिन के अनुसार बुधवार को जारी रिपोर्ट में 14 मामले अल्मोड़ा से, 4 देहरादून से, 8 जनपद नैनीताल से, एक पौड़ी गढ़वाल से, 2 रुद्रप्रयाग से, 9 टिहरी गढ़वाल से, 1 उत्तरकाशी से जबकि 4 निजी लैब से सामने आये है। प्रदेश में अभी भी 11175 लोग क्वारंटाइन प्रक्रिया से गुजर रहे है, वही 40434 सैंपल निगेटिव पाये गए है। इसके अलावा 4889 रिपोर्ट का अभी स्वास्थ्य विभाग को इंतजार है।