हल्द्वानी- त्रिवेन्द्र सरकार पर भड़के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, लगायें ये गंभीर आरोप

उत्तराखंड में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भाजपा सरकार पर उनके नेताओं और पूर्व मंत्रियों के खिलाफ षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है। प्रीतम सिंह की माने तो सरकार चुन-चुनकर उनके नेताओं और पूर्व मंत्रियों पर निशाना साधने का काम कर रही है, यही वजह है कि प्रदेश सरकार के गलत कामों की निंदा
 | 
हल्द्वानी- त्रिवेन्द्र सरकार पर भड़के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, लगायें ये गंभीर आरोप

उत्तराखंड में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भाजपा सरकार पर उनके नेताओं और पूर्व मंत्रियों के खिलाफ षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है। प्रीतम सिंह की माने तो सरकार चुन-चुनकर उनके नेताओं और पूर्व मंत्रियों पर निशाना साधने का काम कर रही है, यही वजह है कि प्रदेश सरकार के गलत कामों की निंदा करने पर उनके नेताओं के खिलाफ एक-एक बाद मुकदमें दर्ज हो रहे है। उनकी माने तो सरकार ये सारे काम कांग्रेस पार्टी के नेताओं को डराने के लिए कर रही है, ताकी सरकार के बुरे कामों का विरोध न हों। उन्होंने बीजेपी सरकार की इस कार्यवाही को अंग्रेजो के जमाने की तानाशाही का रूप देते हुए इसका पूर्ण रुप से विरोध किया है।

हल्द्वानी- त्रिवेन्द्र सरकार पर भड़के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, लगायें ये गंभीर आरोप

बीजेपी की कार्यवाई से नहीं डरने वाली कांग्रेस

बता दें कि हालहीं में रुद्रपुर के पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है, इसकी सफाई में प्रीतम सिंह ने कहा कि गोली कांड में बेहड़ वहा मौजूद अपने किसी जानने वालो का हालचाल पूछने के लिए गए थे, लेकिन बिना कुछ जाने समझे उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया। वही चमोली में भी कांग्रेस प्रमुख सरकार के अंग्रेजी शराब की दुकानों को खोले जाने के फैसले का विरोध कर रहे थे लेकिन उनपर मुकदमा दर्ज किया गया। इसके अलावा हरिद्वार में राशन किट में मरा हुआ चूहा निकला उसके खिलाफ कांग्रेस द्वारा अवाज उठाने पर भी वहा के मंत्री पर मुकदमा दर्ज किया। उन्होंने सरकार की इस कार्यवाही को कांग्रेस नेताओं के खिलाफ षड्यंत्र बताते हुए विपक्ष की इस हरकत से न डरने की बात कही है।

हल्द्वानी- त्रिवेन्द्र सरकार पर भड़के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, लगायें ये गंभीर आरोप

नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर किये वार

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ पर मुकदमा दर्ज करने पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सरकार जनता की सेवा में लगे जनप्रतिनिधियों पर झूठे मुकदमे लगा रही है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अपने आवास पर ही सांकेतिक धरना देते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि शराब की दुकानों में फिजिकल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ गई थी। सरकार ने तब कोई कार्रवाई नहीं की, लेकिन जनता की सेवा में लगे जनप्रतिनिधियों पर पैतृक गांव जाने पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया। इस तरह की स्थिति पर खेद जताते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार बेहड़ पर लगे मुकदमे को वापस ले और उनसे अभद्रता करने वालों पर कार्रवाई की जायें।

यहाँ भी पढ़े

हल्द्वानी -अब ऐसे मिलेगा हल्द्वानी शहर को शुद्ध पानी, डीएम बंसल की प्लानिंग लाई रंग

देहरादून- श्रमिकों को एक महीने का राशन देगा श्रम विभाग, देखिये क्या है पूरा प्रोसेज