हल्द्वानी- कांग्रेस नेता साहू के सफाई अभियान से फिर चमचमाया डीके पार्क, इन बातों से जीता लोगों का दिल

हल्द्वानी- कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू के नेतृव में सफाई अभियान तीसरे दिन चलाया गया। अभियान के दौरान करीब पार्क में जमा 50000 पचास हजार लीटर दूषित गंदा पानी व ्कचरा बाहर निकाला गया। कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने सफाई अभियान में सहयोग करने वालों सभी साथियों का आभार जताते हुए कहा कि शहर
 | 
हल्द्वानी- कांग्रेस नेता साहू के सफाई अभियान से फिर चमचमाया डीके पार्क, इन बातों से जीता लोगों का दिल

हल्द्वानी- कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू के नेतृव में सफाई अभियान तीसरे दिन चलाया गया। अभियान के दौरान करीब पार्क में जमा 50000 पचास हजार लीटर दूषित गंदा पानी व ्कचरा बाहर निकाला गया। कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने सफाई अभियान में सहयोग करने वालों सभी साथियों का आभार जताते हुए कहा कि शहर के बीचों बीच के पार्क व्याप्त गन्दगी से महामारी फैलाने की आंशका व्याप्त थी। प्रशासन की अनदेखी आम लोगों के सेहत से खिलवाड़ कर रही थी जिसको देखते हुए पार्क को गन्दगी मुक्त बनाया गया। भविष्य में इस तरह के अभियान के माध्यम से प्रशासन को चेताने के साथ आम आदमी में जागरूकता के उद्देश्य से समय-समय पर जारी रहेगा।

हल्द्वानी- कांग्रेस नेता साहू के सफाई अभियान से फिर चमचमाया डीके पार्क, इन बातों से जीता लोगों का दिल
शहर के बीचों बीच बने डीके पार्क में व्याप्त गन्दगी से मुक्त करने को हेमंत साहू द्वारा चलाया गया अभियान सफल रहा। साफ-सफाई के बाद एक बार फिर डीके पार्क चमकने लगा है। इस दौरान सफाई अभियान में विशाल भारती, सचिन राठौर, सुशील राय, राजेन्द्र बिष्ट आदि थे। अभियान की शहरवासियों द्वारा जमकर सराहना की है।