हल्द्वानी- सीएम के गैरसैंण फैसले का कांग्रेस नेता प्रकाश जोशी ने किया विरोध, कहा बीजेपी छिपा रही नाकामी

गैरसैंण को उत्तराखंड की राजधानी बनाने को लेकर लंबे समय से राज्य के कई आंदोलनकारी लड़ाई लड़ रहे थे, आंदोलनकारियों के संघर्ष को खूबसूरत अंत देते हुए प्रदेश के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित कर दिया है। सीएम की इस घोषणा के बाद से प्रदेश भर में खुशी की लहर
 | 
हल्द्वानी- सीएम के गैरसैंण फैसले का कांग्रेस नेता प्रकाश जोशी ने किया विरोध, कहा बीजेपी छिपा रही नाकामी

गैरसैंण को उत्तराखंड की राजधानी बनाने को लेकर लंबे समय से राज्य के कई आंदोलनकारी लड़ाई लड़ रहे थे, आंदोलनकारियों के संघर्ष को खूबसूरत अंत देते हुए प्रदेश के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित कर दिया है। सीएम की इस घोषणा के बाद से प्रदेश भर में खुशी की लहर है तो वही दूसरी ओर विपक्ष ने इस घोषणा की कड़ी निंदा करना शुरु कर दिया है। कांग्रेस के कई बड़े नेता इस फैसले का विरोध कर रहे है।

हल्द्वानी- सीएम के गैरसैंण फैसले का कांग्रेस नेता प्रकाश जोशी ने किया विरोध, कहा बीजेपी छिपा रही नाकामी

अपनी नाकामी को छिपाने के लिए गैरसेंण पर दिया फैसला

हल्द्वानी पहुंचे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय सचीव प्रकाश जोशी ने भारजीय जनता पार्टी की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारजीय जनता पार्टी अपने तीन साल के कार्यकाल में प्रदेश का विकास करने में नाकाम साबित हुई है, इन तीन सालों में सीएम ने युवाओं के रोजगार को लेकर कोई कार्य नहीं किया है, पूर्व राष्ट्रीय सचीव की माने तो अपनी इस नाकामी को छुपाने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेद्र सिंह रावत ने अचानक से गैरसैंण को उत्तराखण्ड की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया है।

हल्द्वानी- सीएम के गैरसैंण फैसले का कांग्रेस नेता प्रकाश जोशी ने किया विरोध, कहा बीजेपी छिपा रही नाकामी

उन्होंने बताया कि गैरसैंण को स्थाई राजधानी का दर्जा दिया जाना चाहिए इसके लिए कांग्रेस सरकार ने पहले भी काफी प्रयास किए है और कई विधानसभा भवनों का भी निर्माण किया था। उन्होंने बताया कि सरकार ने अपने मंत्रियों को लाभ पहुचाने के लिए गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया है, ताकी भाजपा के मंत्री ठंडे वातावरण का लुप्त उठाने गैरसैंण जा सके और अधिक सर्दी पड़ने पर वापस देहरादून लौट सके। प्रकाश जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री की गैरसैंण पर इस फैसले से प्रदेश की जनता को कोई फायदा नहीं पहुंचेगा।