हल्द्वानी- कांग्रेस नेता हेमन्त साहू ने सीएम को भेजी मेल, हाईवोल्टेज लाईन गिरने से मरे युवक के परिजनों के लिए की ये मांग

हल्द्वानी में बीते रोज हुई दिलदहला देने वाली घटना ने हर किसी को चौका कर रख दिया है। हाईवोल्टेज तार के अचानक गिरने से उसकी चपेट में आये कमल रावत की मौत ने विद्युत विभाग को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। मामले में कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने मृतक के परिवार
 | 
हल्द्वानी- कांग्रेस नेता हेमन्त साहू ने सीएम को भेजी मेल, हाईवोल्टेज लाईन गिरने से मरे युवक के परिजनों के लिए की ये मांग

हल्द्वानी में बीते रोज हुई दिलदहला देने वाली घटना ने हर किसी को चौका कर रख दिया है। हाईवोल्टेज तार के अचानक गिरने से उसकी चपेट में आये कमल रावत की मौत ने विद्युत विभाग को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। मामले में कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने मृतक के परिवार के लिए सरकार से मुआवजे की मांग की है।

हल्द्वानी- कांग्रेस नेता हेमन्त साहू ने सीएम को भेजी मेल, हाईवोल्टेज लाईन गिरने से मरे युवक के परिजनों के लिए की ये मांग

हेमन्त ने इसके लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को मेल भी भेजी है। जिसमें उन्होंने दोषियों पर कठोर कार्यवाई और पीड़ित परिवार की सहायता की मांग की है। सीएम को भेजी मेल में उन्होंने कहां है कि हल्द्वानी महानगर में दिल दहलाने वाली घटना हुई है। यहां साइकिल सवार के ऊपर हाईटेंशन लाइन टूटकर गिर गई। जिससे युवक जिंदा जलकर पल भर में मौत के मुंह में समा गया।

सरकारी नौकरी देने की मांग

बता दें कि मृतक के दो छोटे बच्चे हैं। साहू का कहना है कि विद्युत विभाग की लापरवाही से एक घर का चिराग बुझ गया है। उन्होंने सीएम से पूरी घटना की उच्चस्तरी जांच की भी मांग की है। विभागी लोगो पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उन्होंने उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही के निर्देश देने की मांग की है।

कांग्रेस जिला महामंत्री हेमंत साहू ने पीड़ित परिवार के किसी सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की है। जिससे परिवार का पालन पोषण सही ढंग से हो सके। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज हल्द्वानी के तिकोनियां स्थित विद्युत विभाग के कार्यालय का घेराव कर विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन भी सौंपा है।