हल्द्वानी-कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत ने भरा नामांकन पर्चा, ऐसे की डबल इंजन सरकार पर सवालों की बौछार

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क-आज नामांकन का अंतिम दिन नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर नामांकन कराया। इस दौरान हरीश रावत ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि आज युवा रोजगार के लिए भटक-भटक रहे है। सिर्फ जुमलेबाजी से डबल इंजन की
 | 
हल्द्वानी-कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत ने भरा नामांकन पर्चा, ऐसे की डबल इंजन सरकार पर सवालों की बौछार

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क-आज नामांकन का अंतिम दिन नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर नामांकन कराया। इस दौरान हरीश रावत ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि आज युवा रोजगार के लिए भटक-भटक रहे है। सिर्फ जुमलेबाजी से डबल इंजन की सरकार बन गई। रावत ने कहा कि जब कांग्रेस सरकार थी तो एचएमटी कंपनी को चलाया। आज एचएमटी कंपनी के बंद होने से उन्हें बड़ी निराशा हुई है।

हल्द्वानी-कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत ने भरा नामांकन पर्चा, ऐसे की डबल इंजन सरकार पर सवालों की बौछार

उन्होंने साफ कहा कि हमारे बाद आयी सरकार ने उन कारखानों को बंद कर दिया। इस मामले में केन्द्र सरकार ने कोई प्रयास नहीं किया। इससे सैकड़ों लोगों की रोजी रोटी छिन ली। हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश के कई सवाल है जो अभी तक लटके पड़ें है। नामांकन के दौरान पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ मौजूद थे।