हल्द्वानी-कांग्रेस प्रत्याशी रावत का भाजपा पर बड़ा हमला, जमरानी बांध मामले में ऐसी खोली पोल

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क-आज रुद्रपुर में नामाकंन के दौरान पूर्व सीएम और कांग्रेस के सांसद प्रत्याशी हरीश रावत ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा है कि जब तक यूपीए की सरकार थी तो हमने एचएमटी कंपनी को चलाया। आज एचएमटी कंपनी के बंद होने से उन्हें बड़ी निराशा हुई है। उन्होंने साफ कहा कि हमारे
 | 
हल्द्वानी-कांग्रेस प्रत्याशी रावत का भाजपा पर बड़ा हमला, जमरानी बांध मामले में ऐसी खोली पोल

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क-आज रुद्रपुर में नामाकंन के दौरान पूर्व सीएम और कांग्रेस के सांसद प्रत्याशी हरीश रावत ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा है कि जब तक यूपीए की सरकार थी तो हमने एचएमटी कंपनी को चलाया। आज एचएमटी कंपनी के बंद होने से उन्हें बड़ी निराशा हुई है। उन्होंने साफ कहा कि हमारे बाद आयी सरकार ने उन कारखानों को बंद कर दिया। इस मामले में केन्द्र सरकार ने कोई प्रयास नहीं किया। इससे सैकड़ों लोगों की रोजी रोटी छिन ली। हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश के कई सवाल है जो अभी तक लटके पड़ें है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का रवैया किसानों के प्रति नकारात्मक रहा। अभी कई चीनी मिलो का बकाया शेष है।

हल्द्वानी-कांग्रेस प्रत्याशी रावत का भाजपा पर बड़ा हमला, जमरानी बांध मामले में ऐसी खोली पोल

हमारी सरकार के आदेश को बदल रही भाजपा- रावत

हरीश रावत ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में जमरानी बांध का फैसला स्वीकृत करवा चुका था। इसमें यूपी सरकार भी मंजूर हो गई थी और केंद्र सरकार इसे मंजूरी दे दी थी। मुझे बड़े दुख से कहना पड़ रहा है कि अब भारत सरकार का जल संसाधन मंत्रालय मेरे उस आदेश को बदल रहा है। जमरानी का मामला भी खटाई में है। उन्होंने भाजपा पर वार करते हुए कहा कि उत्तराखंड में पहली बार किसानों ने आत्महत्या की है। डबल इंजन की सरकार में किसानों का कोई कर्जा माफ नहीं हुआ। इससे किसानों को मजबूरन आत्महत्याएं करनी पड़ी।