हल्द्वानी-रंगीन मिजाज ब्यूटी पार्लर संचालक की आशिकी, ऐसे युवकों से करता था अश्लील चैटिंग

Haldwani News- आपने आशिकी के कई किस्से सुनें होंगे। प्यार में पागल आशिक मिजाज लोग क्या-क्या कर देते है। ऐसा ही एक मामला बनभूलपुरा में देखने को मिला। जहां एक आशिक मिजाज ब्यूटी पार्लर संचालक ने प्यार का पैगाम ठुकराने पर युवती की फर्जी आईडी बनाकर उसे बदनाम करने की साजिस रची। युवती की शिकायत
 | 
हल्द्वानी-रंगीन मिजाज ब्यूटी पार्लर संचालक की आशिकी, ऐसे युवकों से करता था अश्लील चैटिंग

Haldwani News- आपने आशिकी के कई किस्से सुनें होंगे। प्यार में पागल आशिक मिजाज लोग क्या-क्या कर देते है। ऐसा ही एक मामला बनभूलपुरा में देखने को मिला। जहां एक आशिक मिजाज ब्यूटी पार्लर संचालक ने प्यार का पैगाम ठुकराने पर युवती की फर्जी आईडी बनाकर उसे बदनाम करने की साजिस रची। युवती की शिकायत पर बनभूलपुरा पुलिस ने कार्रवाई की और रंगीन मिजाज ब्यूटी पार्लर संचालक को दबोच लिया। पुलिस अब उसके खिलाफ साक्ष्य जुटा रही है।

हल्द्वानी-रंगीन मिजाज ब्यूटी पार्लर संचालक की आशिकी, ऐसे युवकों से करता था अश्लील चैटिंग

तीन माह पहले बनभूलपुरा निवासी एक युवती बनभूलपुरा में ही नाजिम नामक के युवके के ब्यूटी पार्लर में काम कर रही थी। इस दौरान नाजिम ने युवती से नजदीकिया बढ़ाने की कोशिश की और आपत्तिजनक कमेंट से परेशान हो गई। जिसके बाद युवती ने वहां से नौकरी छोड़ दी। इसे गुस्से में नाजिम ने युवती के वाट्सएप से डीपी से फोटो डालनलोड कर फेसबुक पर फर्जी आइडी बना ली। इसके बाद नाजिम ने कई युवक-युवतियों व उसके परिचितों को मित्र बना लिया। युवती को फर्जी आइडी बनाने की बात नाजिम के भाई ने बतायी। जब उसे चेक किया तो उसकी वास्तविक आइडी से मिलती जुलती दूसरी आइडी बनाई गई थी। फोटो भी उसकी लगी थी। जिसके बाद उसने बनभूलपुरा थाने में इसकी शिकायत की। पुलिस ने आरोपी नाजिम को दबोच लिया। युवक पर सख्त कार्रवाई के लिए फेसबुक से साक्ष्य मंगाए जा रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now
News Hub