हल्द्वानी-कर्नल कौशिक ने दी बच्चों को एनसीसी की जानकारी, सेना में कैरियर को किया प्रोत्साहित

आज शैमफोर्ड स्कूल में कर्नल राजेश कौशिक कमांडिंग ऑफिसर 78-बटालियन एनसीसी हल्द्वानी द्वारा प्रभावी एवं कारगर तरीके से कक्षा 11वीं एवं नवीं के छात्र छात्राओं को आर्मी कैरियर चुनने के लिए प्रोत्साहित किया गया। कर्नल ने बच्चों को एनसीसी कैडेट बनने के फायदे समझाये। उनके अभिभाषण का मुख्य अंश ‘‘गो फॉर एक्सीलेंस’’ रहा। उन्होंने किसी
 | 
हल्द्वानी-कर्नल कौशिक ने दी बच्चों को एनसीसी की जानकारी, सेना में कैरियर को किया प्रोत्साहित

आज शैमफोर्ड स्कूल में कर्नल राजेश कौशिक कमांडिंग ऑफिसर 78-बटालियन एनसीसी हल्द्वानी द्वारा प्रभावी एवं कारगर तरीके से कक्षा 11वीं एवं नवीं के छात्र छात्राओं को आर्मी कैरियर चुनने के लिए प्रोत्साहित किया गया। कर्नल ने बच्चों को एनसीसी कैडेट बनने के फायदे समझाये। उनके अभिभाषण का मुख्य अंश ‘‘गो फॉर एक्सीलेंस’’ रहा। उन्होंने किसी भी क्षेत्र में किसी भी कार्य को उतकृष्ट ढंग से करने के लिए प्रोत्साहित किया। बच्चों में विद्यालय में निकट भविष्य में एनसीसी सुविधा आ जाने की बात सुनकर खासा उत्साह दिखा।

हल्द्वानी-कर्नल कौशिक ने दी बच्चों को एनसीसी की जानकारी, सेना में कैरियर को किया प्रोत्साहित

इस मौके पर सूबेदार मेजर गिरीश चन्दोला, सूबेदार पवन बहादुर खत्री, विद्यालय चेयरमैन दयासागर बिष्ट आदि उपस्थित रहे। प्रधानाचार्या ने सभी अतिथियों का बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए आभार व्यक्त किया।