
दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत हल्द्वानी पहुंच चुके है। उनके साथ उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिह रावत भी पहुंचे। एफटीआई हैलीपेड पहुंचने पर मुख्यमंत्री रावत का विधायक बंशीधर भगत, नवीन दुम्का, संजीव आर्य, मेयर डा. जोगेन्द्र पाल सिह रौतेला, जिलाध्यक्ष भाजपा प्रदीप बिष्ट, कुलपति मुक्त विश्वविद्यालय प्रो. ओपीएस नेगी समेत तमाम लोगो ने स्वागत किया।
पार्टी कार्यकर्ताओं तथा जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद
इस दौरान आयुक्त एवं सचिव मा. मुख्यमंत्री अरविन्द सिह हृयांकी, आईजी अजय रौतेला, जिलाधिकारी धीराज सिह गब्र्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्र्रियदर्शनी ने बुके देकर स्वागत किया। मुख्यमंत्री रावत ने इसके उपरान्त एफटीआई सभागार मे पार्टी कार्यकर्ताओं तथा जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद कर बैठक मे प्रतिभाग किया।
कार्यकर्ताओं ने दिए सुझाव
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सरकार और कार्यकर्ताओं के बीच में समन्वय स्थापित करने के लिए लगातार मुख्यमंत्री कार्यकर्ताओं के बीच उनके सुझाव ले रहे हैं इसी क्रम में हल्द्वानी में भी जिले के कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संवाद किया इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने अपने सुझाव लिखित में दिए हैं। जिन पर अमल करते हुए आगे की रणनीति बनाई जाएगी। इसके साथ ही सीएण त्रिवेंद्र ने कहा कि जन भावनाओं के अनुरूप राज्य सरकार गैरसैंण में इस बार बजट सत्र आयोजित कर रही है। धीरे-धीरे गैरसैंण सहित प्रदेश के विकास में भाजपा सरकार जन भावनाओं पर खरी उतरेगी।