हल्द्वानी-सीएम ने की अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा, दिये ये निर्देश

हल्द्वानी- आज काठगोदाम सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अधिकारियों के साथ विकास कार्यों और घोषणाओं की समीक्षा की। इस दौरान सीएम अधिकारियों के जवाबों से संतुष्ट दिखे। इसलिए किसी को फटकार लगाने की जरूरत नहीं पड़ी। प्रस्तावित जमरानी बांध के अलावा के जल संचय को लेकर बैठक में विस्तार से चर्चा हुई।
 | 
हल्द्वानी-सीएम ने की अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा, दिये ये निर्देश

हल्द्वानी- आज काठगोदाम सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अधिकारियों के साथ विकास कार्यों और घोषणाओं की समीक्षा की। इस दौरान सीएम अधिकारियों के जवाबों से संतुष्ट दिखे। इसलिए किसी को फटकार लगाने की जरूरत नहीं पड़ी। प्रस्तावित जमरानी बांध के अलावा के जल संचय को लेकर बैठक में विस्तार से चर्चा हुई।

समीक्षा बैठक के दौरान सीएम ने योजनाओं को लेकर जारी बजट के खर्चे को अधिकारियों से जानकारी मांगी। तय समय के भीतर ही काम को पूरा करने को कहा गया, ताकि जनता को लाभ मिल सकें। समीक्षा के दौरान अधिकांश सवाल कमिश्नर अरविंद सिंह ह्यांकी व डीएम धीराज गब्र्याल से किए गए। जिसके बाद अलग.अलग महकमों के अफसरों ने अपना पक्ष रखा।सीएम ने कहा कि सरकार द्वारा जनहित में कराए जा रहे सभी विकास कार्यो की लगातार निगरानी की जा रही है। इसलिए पूरी गंभीरता से काम किया जाए। इस दौरान बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, आईजी अजय रौतेला, एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी, डीएफओ संदीप कुमार, डॉ अभिलाषा सिंह, कुंदन कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।