हल्द्वानी- क्लर्क की बेटी ने शिक्षा जगत में लहराया परचम, पास की जूनियर रिसर्च फेलोशिप

हल्द्वानी- तीनपानी अशोक विहार निवासी कीर्ति नगरकोटी ने दिल्ली में 16 जून 2019 को आयोजित नेट परीक्षा में 67 वीं रैंक लेकर कैमिकल साइंस बिषय में जूनियर रिसर्च फेलोशिप प्राप्त की है। इसके तहत पीएचडी करने वाले छात्र छात्राओं को स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है। दिसम्बर 2018 में हुई नैट परीक्षा में कीर्ति को(ऑल इंडिया)
 | 
हल्द्वानी- क्लर्क की बेटी ने शिक्षा जगत में लहराया परचम,  पास की जूनियर रिसर्च फेलोशिप

हल्द्वानी- तीनपानी अशोक विहार निवासी कीर्ति नगरकोटी ने दिल्ली में 16 जून 2019 को आयोजित नेट परीक्षा में 67 वीं रैंक लेकर कैमिकल साइंस बिषय में जूनियर रिसर्च फेलोशिप प्राप्त की है। इसके तहत पीएचडी करने वाले छात्र छात्राओं को स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है।

हल्द्वानी- क्लर्क की बेटी ने शिक्षा जगत में लहराया परचम,  पास की जूनियर रिसर्च फेलोशिपदिसम्बर 2018 में हुई नैट परीक्षा में कीर्ति को(ऑल इंडिया) में 23वीं रैंक मिली थी , जबकि फरवरी 2019 में आयोजित गैट परीक्षा में उनको देश भर में 1369 रैंक हासिल हुई। वर्तमान में कीर्ति पन्तनगर विश्वविद्यालय से ऑर्गेनिक कैमिस्ट्री बिषय में पीएचडी कर रही हैं,कीर्ति ने अपनी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत के अलावा माता पिता व गुरुजनों के अपार सहयोग को दिया। कीर्ति नगरकोटी के पिता गोविन्द नगरकोटी उत्तराखण्ड परिवहन विभाग में क्लर्क पद पर काठगोदाम में कार्यरत हैं ,जबकि उनकी माँ मोहिनी नगरकोटी गृहणी हैं ।
इससे पहले उनके भाई मयूर नगरकोटी सेना में अधिकारी व विशाल नगरकोटी ISRO में साइंटिस्ट बनकर क्षेत्र का नाम रोशन कर चुके हैं ,कीर्ति की इस सफलता से उनके परिवार और क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है ।

WhatsApp Group Join Now