हल्द्वानी-शहर के बेटे ने संभाली बिहार में चुनावी कैंपेन की जिम्मेदारी, इस पार्टी का करेंगे प्रचार

हल्द्वानी-बिहार में इन दिनों विधानसभा चुनाव का रंग अपने चरम पर है। ऐसे में कोई भी दल अपने प्रचार-प्रसार में थोड़ी भी चूक नहीं करना चाहता है। हर बार चुनाव में सोशल मीडिया का कैंपेन लगातार बढ़ता जा रहा है। चुनावी कैंपेन संभालने में प्रशांत किशोर का नाम भला कौन नहीं जानता है। लेकिन अब
 | 
हल्द्वानी-शहर के बेटे ने संभाली बिहार में चुनावी कैंपेन की जिम्मेदारी, इस पार्टी का करेंगे प्रचार

हल्द्वानी-बिहार में इन दिनों विधानसभा चुनाव का रंग अपने चरम पर है। ऐसे में कोई भी दल अपने प्रचार-प्रसार में थोड़ी भी चूक नहीं करना चाहता है। हर बार चुनाव में सोशल मीडिया का कैंपेन लगातार बढ़ता जा रहा है। चुनावी कैंपेन संभालने में प्रशांत किशोर का नाम भला कौन नहीं जानता है। लेकिन अब युवाओं ने भी इसे अपने काम का जरिया बना लिया है। इसकी कड़ी में आगे बढ़ रहे है हल्द्वानी काठगोदाम निवासी प्रसून सनवाल जिन्हें इन दिनों बिहार चुनाव प्रचार की बड़ी जिम्मेदारी मिली है।

देहरादून- भाजपा ने हाईकमान को भेजे ये पांच बड़े नाम, इन दो की दावेदारी सबसे मजबूत
काठगोदाम निवासी प्रसून सनवाल बिहार चुनाव में जेडीयू (जनता दल यूनाइटेड) के कई प्रमुख नेताओं के चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी संभाले हुए हैं। काठगोदाम गायत्री नगर शिवालिक विहार निवासी मुकुल चंद्र सनवाल के पुत्र प्रसून सनवाल ने निर्मला कान्वेंट से पढ़ाई करने के बाद चेन्नई से बीटेक किया। उनका शौक बिजनेस मैनेजमेंट में था। इसी के चलते सनवाल ने तीन साल पहले पैग्स डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनाई। यह कंपनी कर्नाटक, महाराष्ट्र के बाद अब बिहार चुनाव में कई प्रमुख नेताओं के प्रचार में जुटी है।

आज उत्तराखंड का युवा देश के हर काम में अपना हाथ बंटा रहा है। हल्द्वानी जैसे छोटे शहर से निकले सनवाल को बिहार चुनाव में कैंपेन की बड़ी जिम्मेदारी मिली है। जो एक बड़ी बात है। बेटे को बिहार में ये बड़ी जिम्मेदारी मिलने से परिजनों में खुशी का माहौल है।