हल्द्वानी- आनंदा एकेडमी में मनाया गया क्रिसमस-डे उत्सव, सांता बनकर शिक्षिका ने दी क्रिसमस और नववर्ष की शुभकामनाएं

Ananda Academy Haldwani, हल्द्वानी के डहरिया स्थित आनंदा एकेडमी में क्रिसमस-डे उत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर एक विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गयी, जिसमें शिक्षकों और विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से क्रिसमस के गीत गाये। साथ ही क्रिसमस ट्री तथा कक्षाओं को सजाने की प्रतियोगिता भी रखी गई, जिसमें सभी बच्चों ने
 | 
हल्द्वानी- आनंदा एकेडमी में मनाया गया क्रिसमस-डे उत्सव, सांता बनकर शिक्षिका ने दी क्रिसमस और नववर्ष की शुभकामनाएं

Ananda Academy Haldwani, हल्द्वानी के डहरिया स्थित आनंदा एकेडमी में क्रिसमस-डे उत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर एक विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गयी, जिसमें शिक्षकों और विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से क्रिसमस के गीत गाये। साथ ही क्रिसमस ट्री तथा कक्षाओं को सजाने की प्रतियोगिता भी रखी गई, जिसमें सभी बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस अवसर पर आयोजित फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में विद्यार्थी सेण्टा, मदर मैरी, परियों इत्यादि की वेश-भूषा में विद्यालय आये।

हल्द्वानी- आनंदा एकेडमी में मनाया गया क्रिसमस-डे उत्सव, सांता बनकर शिक्षिका ने दी क्रिसमस और नववर्ष की शुभकामनाएं

सांता बनकर दी क्रिसमस और नववर्ष की शुभकामनाएं

सांता क्लाज के वेश में शिक्षिका (दिशा कोहली) ने विद्यालय में घूम-घूमकर बच्चों के क्रिसमस और आने वाले नए साल की शुभकामनाएँ दी। इस उपलक्ष्य में प्रबंधक भूपेन्द्र सिंह बिष्ट तथा प्रधानाचार्या रुपाली बिष्ट तथा शिक्षकों ने बच्चों के साथ केक काटकर यीशु मसीह के जन्मदिवस को मनाया।

हल्द्वानी- आनंदा एकेडमी में मनाया गया क्रिसमस-डे उत्सव, सांता बनकर शिक्षिका ने दी क्रिसमस और नववर्ष की शुभकामनाएं

इस अवसर पर विक्रम सिंह बिष्ट, माया बिष्ट, मीनाक्षी तिवारी, सुनीता भाकुनी, चन्द्रकला बिष्ट, तनुजा शर्मा, गुजंन जोशी, सुषमा नेगी, मीनू मेर, रीता गरिया, कुसुम पचैरी, प्रिया नगरकोटी, नेहा जोशी, सरोज रौतेला, कल्पना रावत, आइना भमरा, प्राक्षी ओझा, दीपा पाण्डे, राहुल आगरी, राजेन्द्र थापा, रंजन मिश्रा, विरेन्द्र कुमार इत्यादि शिक्षिक-शिक्षिकाएं तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।