हल्द्वानी- अब इस चिटफंड कंपनी ने लगाया लोगों को 20 लाख की चूना, आरोपी को हल्द्वानी से पकड़ ले गई बागेश्वर पुलिस

Haldwani News- हाल ही में कई चिटफंड कंपनियां लोगों की मेहनत के लाखों लेकर फरार हो गई लेकिन इसके बावजूद जनता जागरूक नहीं हो रही है। अभी भी प्रदेशभर में कई चिटफंड कंपनियां चल रही जो लोगों को दोगुना पैसे का लालच देकर उनकी मेनहत की कमाई उड़ा रहे है। ऐसे ही एक सोसायटी बागेश्वर
 | 
हल्द्वानी- अब इस चिटफंड कंपनी ने लगाया लोगों को 20 लाख की चूना, आरोपी को हल्द्वानी से पकड़ ले गई बागेश्वर पुलिस

Haldwani News- हाल ही में कई चिटफंड कंपनियां लोगों की मेहनत के लाखों लेकर फरार हो गई लेकिन इसके बावजूद जनता जागरूक नहीं हो रही है। अभी भी प्रदेशभर में कई चिटफंड कंपनियां चल रही जो लोगों को दोगुना पैसे का लालच देकर उनकी मेनहत की कमाई उड़ा रहे है। ऐसे ही एक सोसायटी बागेश्वर जिले से लोगों का लाखों रुपये लेकर फरार हो गई। पुलिस ने फर्जी सोसायटी बनाकर लोगों के पैसे हड़पने वाले को हल्द्वानी से गिरफ्तार कर लिया। फरवरी में बागेश्वर कोतवाली में उसके खिलाफ मामला दर्ज है। जिसके बाद वह फरार चल रहा था।

हल्द्वानी- अब इस चिटफंड कंपनी ने लगाया लोगों को 20 लाख की चूना, आरोपी को हल्द्वानी से पकड़ ले गई बागेश्वर पुलिस

बताया जा रहा है कि 19 फरवरी को बिलौना निवासी तुलसी पांडे ने  में अर्थलैंड डेवलपर्स लिमिटेड के मालिक और शाखा प्रबंधक के दीपक लोहिया के खिलाफ तहररी दी थी। उन्हें विभिन्न योजनाओं का झंासा देकर खाते खुलावाए इसके बाद लोगों का पैसा वापस नहीं दिया। जिसके बाद बागेश्वर पुलिस उसकी तलाश में थी। शुक्रवार को बागेश्वर पुलिस ने हल्द्वानी से दीपक लोहिया को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जायेंगी। बताया जा रहा है कि 150 लोगोंं से धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में जिसमें करीब 20 लाख की ठगी की गई है।