हल्द्वानी-चिल्ड्रन्स एकेडमी में राज्य स्तरीय टेबल-टेनिस प्रतियोगिता शुरू, पहले दिन इन्होंने मारा मैदान

Haldawni news-स्कूल गेम्स फेड्रेशन ऑफ नैनीताल के तत्वावधान में गोपीपुरम, हल्दूचौड़ स्थित विद्यालय चिल्ड्रन्स एकेडमी सेकेंडरी स्कूल में दो दिवसीय राज्य स्तरीय टेबल टेनिस की एकल एवं युगल प्रतिस्पर्धा के प्रथम दिवस में राज्य के विभिन्न जिलों के विभिन्न आयुवर्ग के प्रतिभागियों ने बड़े उत्साह एवं जोश के साथ प्रतिभाग करते हुए अपनी ज्वलंत प्रतिभा
 | 
हल्द्वानी-चिल्ड्रन्स एकेडमी में राज्य स्तरीय टेबल-टेनिस प्रतियोगिता शुरू, पहले दिन इन्होंने मारा मैदान

Haldawni news-स्कूल गेम्स फेड्रेशन ऑफ नैनीताल के तत्वावधान में गोपीपुरम, हल्दूचौड़ स्थित विद्यालय चिल्ड्रन्स एकेडमी सेकेंडरी स्कूल में दो दिवसीय राज्य स्तरीय टेबल टेनिस की एकल एवं युगल प्रतिस्पर्धा के प्रथम दिवस में राज्य के विभिन्न जिलों के विभिन्न आयुवर्ग के प्रतिभागियों ने बड़े उत्साह एवं जोश के साथ प्रतिभाग करते हुए अपनी ज्वलंत प्रतिभा का प्रदर्शन किया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रत्यूष सिंह (जिला मजिस्ट्रेट), विशिष्ट अतिथि केके. गुप्ता (मुख्य शिक्षा अधिकारी), प्रधानाचार्या मोनिका जोशी एवं श्रीष पाठक (डायरेक्टर ऑफ चिल्ड्रन्स एकेडमी), अजय चौधरी (प्रधानचार्य होली ट्रिन्टी), जे.सी जोशी(अध्यापक बिड़ला स्कूल) एवं समस्त उपस्थित क्रीड़ा प्रभारियों ने दीप प्रज्जवलन एवं फीता काटकर किया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने बहुत सुन्दर स्वागत गीत प्रस्तुत कर आगन्तुकों का स्वागत किया।

हल्द्वानी-चिल्ड्रन्स एकेडमी में राज्य स्तरीय टेबल-टेनिस प्रतियोगिता शुरू, पहले दिन इन्होंने मारा मैदान

इस मौके पर चिल्ड्रन्स एकेडमी सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्या मोनिका जोशी ने शुभकामनाएं देते हुए प्रतिभागी बच्चों को हार जीत से परे खेल भावना से खेल खेलने की अपील की। मुख्य अतिथि ने बच्चों को खेल में उनके बेहतर प्रदर्शन को देखकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विशिष्ठ अतिथि ने टेबल टेनिस क्रीड़ा प्रतियोगिता के आयोजकों एवं बच्चों के रहने खाने की बेहतर सुविधा प्रदान करने हेतु चिल्ड्रन्स एकेडमी सेकडरी विद्यालय का अभार जताते हुए सराहना की।

हल्द्वानी-चिल्ड्रन्स एकेडमी में राज्य स्तरीय टेबल-टेनिस प्रतियोगिता शुरू, पहले दिन इन्होंने मारा मैदान

कार्यक्रम का मंच संचालन प्रमोद जोशी ने बखूबी निभाया। इसके बाद अंडर-19 बालक वर्ग में नैनीताल विजेता एवं देहरादून उप विजेता रही और वहीं अंडर -19 बालिका वर्ग में हरादून विजेता और नैनीताल उप विजेता रही। अंडर -17 बालिका वर्ग में नैनीताल विजेता और उपविजेता चमोली रही और वहीं बालक वर्ग में देहरादून विजेता और नैनीताल उपविजेता रही। अंडर-14 बालिका वर्ग में पौड़ी विजेता और देहरादून उपविजेता रही। वहीं अंडर 14 बालक वर्ग में पौड़ी विजेता और हरिद्वार उपविजेता रही।इस अवसर पर मैच के निर्णायक मंडल के रूप में पंकज बिष्ट, राहुल पवार (जिला खेल समन्वयक, नैनीताल), मनीष पवार (जिला प्रकोष्ठ प्रभारी, नैनीताल) प्रेम प्रकाश, मनोज कुमार पाण्डे, मोहम्मद आरिफ, गिरीश देवराडी, सुरेन्द्र अधिकारी, कमल रावत, हरीश उपाध्याय, डी.एन. त्रिपाठी, अमित काण्डपाल, लता जिंगवाल, ज्योति पाठक, दीपमाला रिंगवंाल, भारत बिष्ट आदि उपस्थित रहे एवं विद्यालय परिवार के अध्यापक विद्यासागर जोशी, नवनीत चौहान, प्रफुल्ल कुमार, मुन्नी बिष्ट, अंजू चौहान, सुनीता लोहनी, मंजू बिष्ट समेत पूरा विद्यालय परिवार
बच्चों समेत मौजूद रहा।