हल्द्वानी- चिल्ड्रन्स एकेडमी में बही काव्य की रसधार, इन बच्चों का हुआ चयन

Haldwani News- आज हल्दूचौड़ स्थित गोपीपुरम विद्यालय चिल्ड्रन्स एकेडमी सेकंडरी स्कूल में हरफनमौला साहित्यिक संस्था के तत्वावधान में बाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें चिल्ड्रन्स एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने अपनी वीर, हास्य, करूण आदि रसों से युक्त स्वरचित कविताओं का काव्य पाठ किया। जिसमें कक्षा 10वीं की छात्रा जिज्ञासा दुम्का एवं गायत्री सिंह
 | 
हल्द्वानी- चिल्ड्रन्स एकेडमी में बही काव्य की रसधार, इन बच्चों का हुआ चयन

Haldwani News- आज हल्दूचौड़ स्थित गोपीपुरम विद्यालय चिल्ड्रन्स एकेडमी सेकंडरी स्कूल में हरफनमौला साहित्यिक संस्था के तत्वावधान में बाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें चिल्ड्रन्स एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने अपनी वीर, हास्य, करूण आदि रसों से युक्त स्वरचित कविताओं का काव्य पाठ किया। जिसमें कक्षा 10वीं की छात्रा जिज्ञासा दुम्का एवं गायत्री सिंह और वहीं आठवीं की छात्रा आयुषी भट्ट एवं गायत्री जोशी तथा कक्षा सातवीं की छात्रा कोमल भट्ट संयुक्त रूप से प्रथम रहे। साथ ही आगामी विराट बाल कवि सम्मेलन के लिए चयनित है।

हल्द्वानी- चिल्ड्रन्स एकेडमी में बही काव्य की रसधार, इन बच्चों का हुआ चयन

कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य प्रमोद जोशी बखूबी निभाया। इस दौरान चयनकर्ता के रूप में हरफनमौला साहित्यिक संस्था के अध्यक्ष एवं कवि गौरव त्रिपाठी ने शिरक्त की तथा बच्चों को कविता की बारीकियों एवं कविता लेखन के गुण सिखाये। इस मौके पर विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्या मोनिका जोशी, अध्यापक नवनीत चौहान, श्वेता कुमारी, हेमा जोशी समेत प्रतिभागी बच्चें एवं श्रोतागण मौजूद रहे।