हल्द्वानी- करोड़ो की रकम कार में लेकर हो रहे थे चंपत, पकड़ में आये तो उगले ये राज

हल्द्वानी में एसओजी और पुलिस टीम के हाथों आज बड़ी सफलता लगी है। जानकारी मुताबिक चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक इनोवा गाड़ी से एक करोड़ 40 लाख रुपए की नगदी के साथ दो लोगों को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि इन लोगों ने यह रकम मंडी के पास से किसी से ली
 | 
हल्द्वानी-  करोड़ो की रकम कार में लेकर हो रहे थे चंपत, पकड़ में आये तो उगले ये राज

हल्द्वानी में एसओजी और पुलिस टीम के हाथों आज बड़ी सफलता लगी है। जानकारी मुताबिक चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक इनोवा गाड़ी से एक करोड़ 40 लाख रुपए की नगदी के साथ दो लोगों को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि इन लोगों ने यह रकम मंडी के पास से किसी से ली थी, पकड़े गए युवकों में से एक राजस्थान और एक दिल्ली का निवासी बताया जा रहे हैं। सूचना मुताबिक इन रुपयों को हल्द्वानी से दिल्ली लेके जाया जा रहा था, जिस गाड़ी में युवक सवार थे उसमें गाजियाबाद से बना मेडिकल पास चस्पा था।

हल्द्वानी-  करोड़ो की रकम कार में लेकर हो रहे थे चंपत, पकड़ में आये तो उगले ये राज

एसओजी इंचार्ज अबुल कलाम ने बताया की उनको मुखबिर से सूचना मिली थी की करोड़ों की नकदी गाड़ी से ले जाई जा रही है, जिसके बाद टीम ने चेकिंग अभियान चलाया और उसे ये कामयाबी हासिल हुई अब टीम पकड़ी गई रकम की जांच में जुट गई है कि इतनी बड़ी रकम आखिर कहां और क्यो ले जाई जा रही थी।

WhatsApp Group Join Now
News Hub