हल्द्वानी- पीएसएन स्कूल की चैतन्या ने 12वीं में तो चारु ने 10वीं में किया स्कूल टॉप, देखें टॉपर्स की लिस्ट

हल्द्वानी के लामाचौड़ स्थित पीएसएन स्कूल के कक्षा 12वीं तथा कक्षा 10वीं के छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षकों- शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में सीबीएसई की AISSCE 2020 तथा SSE 2020 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए AISSCE 2020 में 98 प्रतिशत और SSE 2020 में 100 प्रतिशत परीक्षाफल अर्जित किया है। कक्षा 12वीं की छात्रा चैतन्या सुंता ने
 | 
हल्द्वानी- पीएसएन स्कूल की चैतन्या ने 12वीं में तो चारु ने 10वीं में किया स्कूल टॉप, देखें टॉपर्स की लिस्ट

हल्द्वानी के लामाचौड़ स्थित पीएसएन स्कूल के कक्षा 12वीं तथा कक्षा 10वीं के छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षकों- शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में सीबीएसई की AISSCE 2020 तथा SSE 2020 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए AISSCE 2020 में 98 प्रतिशत और SSE 2020 में 100 प्रतिशत परीक्षाफल अर्जित किया है। कक्षा 12वीं की छात्रा चैतन्या सुंता

हल्द्वानी- पीएसएन स्कूल की चैतन्या ने 12वीं में तो चारु ने 10वीं में किया स्कूल टॉप, देखें टॉपर्स की लिस्ट

ने 90 प्रतिशत तथा बबिता ने 87 प्रतिशत अंको के साथ विद्यालय में अपनी टॉप पोजीशन बनाये रखी वहीं अधिकांश छात्रों ने प्रथम श्रेणी के साथ विद्यालय का मान बढ़ाया। वही कक्षा 10वीं की छात्रा चारु खाती ने 92 प्रतिशत अंको के साथ अपना जय घोष करा तो खुशप्रीत कौर ने 82 प्रतिशत अंको के साथ द्वितीय स्थान पर भी छात्रों को पछाड़ कर “Women Empowerment” का सबक दिया।

AISSCE 2020 टॉपर्स

चैतन्या सुंता- अंग्रेजी (96 marks), बॉयोलॉजी (95 marks)
बबिता- अंग्रेजी (96 marks), हिंदी (90 marks) , बॉयोलॉजी (90 marks)

छात्रों को दी बधाई

इस खास मौके पर विद्यालय प्रबंधक अभिषेक मित्तल ने समस्त छात्र-छात्राओं को उनके अपने-अपने स्तर पर किये गए प्रयासों से अर्जित किये गए परीक्षाफल की बधाई दी। वही प्रधानाचार्य मोनिका मित्तल ने भी छात्रों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी।