हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क-आज शहरभर के कई स्कूलों में गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूलों में ध्वाजारोहण किया गया। साथ ही देशभक्ति गीतों से रंगारंग कार्यक्रमों की धूम मची रही। इसी कड़ी में आज डीपीएस स्कूल लामाचौड़ में भी गणतंत्र दिवस बड़े जोरशोर के साथ मनाया गया। इससे पहले डीपीएस के सीनियर एडवाइजर एनएस भैसोड़ा ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर डीपीएस के प्रिंसिपल मनोज कुमार गुप्ता, मैनेजर तुषार गुप्ता समेत कई शिक्षक व शिक्षकाएं मौजूद थी। इसके बाद शुरू हुए रंगारंग कार्यक्रमों में बच्चों ने अपनी कला, नृत्यों से खूब वाहवाही लूटी। छोटे-छोटे बच्चों द्वारा देशभक्ति के एक से बढक़र एक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। साथ ही रंगारंग कार्यक्रमों से बच्चों ने सबको अपनी ओर आर्कषित किया।
नन्हें-मुन्ने बच्चों की प्रस्तुति ने किया हैरान
सभी बच्चों ने देशभक्ति गीत सुनाकर सबका मन मोह लिया। इस दौरान नन्हें-मुन्ने बच्चों की प्रस्तुति ने सबको हैरान कर दिया। अंत में कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य मनोज कुमार गुप्ता ने सभी बच्चों की मेहनत की प्रशंसा की। गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्य ने कहा कि हम सब भारत के नागरिक है। सभी बच्चे इस देश का भविष्य है। इसलिए बच्चों को बेहतर शिक्षा देना हमारी जिम्मेदारी है।